Ads (728x90)

-जिला महिला चिकित्सालय में प्रेरणा कैंटीन का सीडीओं ने किया उद्घाटन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 

मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला अस्पताल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वरोजगार हेतु प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त एनआरएलएम संजय पाण्डेय के सहित जिला अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इससे इनका जीवन यापन और सुदृढ़ हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पंडित दीन दयालय अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के अन्तर्गत प्रारम्भिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के सहयोग से इस कैन्टीन का शुभारम्भ कराया जा रहा है। कैन्टीन के प्रोपराइटर षिवदुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्य पियरी भीट विकास खण्ड छानबे द्वारा खोलाा गया है। इस कैन्टीन में पकौड़ा, चाय, पूड़ी-सब्जी आदि को बनाकर निर्धारित मूल्य पर विक्रय किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस तरह से जनपद में अब तक कुल ग्यारह प्रेरणा कैन्टीन को समूह की महिलाओं के द्वारा खोला गया, जिससे वे अपने परिवार का जीवन यापन कर समाज की मुख्य धारा जुड़ रही है। उन्होंने बताया कि समूहों के माध्यम से जनपद के प्रमुख स्थलों पर कैन्टीन खोलवाया जायेगा। इसके अलावा समूह की अन्य महिलाओं को अन्य रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देष्य है कि गांव की गरीब महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। 

Post a Comment

Blogger