Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जार के प्रदेश उपाध्यक्ष जयपुर सम्भाग घनश्याम एस बाघी की अध्यक्षता में हुई। जार के जिलाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के अनुसार बैठक में बड़ोदा मेव कस्बे में पत्रकार हरिओम शर्मा और भूपेंद्र शर्मा सहित उनके परिवार के साथ जबरन मारपीट करने की निंदा की गई। बैठक में कहा गया कि पुलिस मनगढंत कहानी गढ़कर ज्यादती कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि पुलिसकर्मी शराब पीकर दुकान पर पहुंचे और शराब के लिए पैसे नहीं देने पर जुआं के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मुकदमे में कई ऐसे लोगों को भी फंसा दिया जो घटना के दिन मौके पर मौजूद ही नहीं थे। बैठक में निष्पक्ष जाँच नहीं करने पर धरना देने और फिर भी सन्तुष्टि पूर्वक जाँच नहीं होने एवम् आवश्यकता महसूस होने पर विरोध स्वरूप बड़ोदा मेव कस्बा  बन्द कराने का निर्णय लिया गया। इधर जिला व्यापार महासंघ के के जिलाध्यक्ष रमेश जुनेजा व अलवर नगर परिषद के प्रतिपक्ष के नेता नरेन्द्र मीणा ने भी ज्यादती की निंदा करते हुए बड़ौदा में बंद का समर्थन किया है।

Post a Comment

Blogger