Ads (728x90)

-डीएम ने विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण
 - बच्चों को उपकरण वितरित करते डीएम

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। बच्चे देश का भविष्य है। दिव्यांग बच्चे अपनी इच्छा शक्ति को कमजोर न समझे। दिव्यांग बच्चे भी अपने जीवन में ऊचाईयों तक पहंुच सकते है। यह बात आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास खण्ड तालग्राम के सरायप्रयाग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विकलांग उपकरण वितरण कार्यक्रम मंे बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहीं। उन्होने कहा कि वास्तव में दिव्यांगों को उपकरण वितरण करने का काम बेहतर कार्य है। दिव्यांग बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का उपचार करा रहे होगें। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे, यही मेरी कामना है। यदि दिव्यांग बच्चे किसी लक्ष्य या किसी क्षेत्र की तरफ सोच रखते है तो उनको भी परिश्रम के उपरान्त सफलता अवष्य मिलती है। बच्चे लक्ष्य की पूर्ति कर समाज में आगे बढेगें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चे देवकी, भानुप्रताप, निखिल, विशाल, शिखा, प्रांसी, आदि 73 दिव्यांग बच्चों को 12 ट्राई साइकिल, 12 व्हील चेयर, 6 वैशाखी, 6 कैलीपर, 1 रो-लेटर, 8 ब्रेल किट, 7 छडी, 2 वाकिंग उपकरण, तथा 64 सुनने की मशीने आदि उपकरण वितरित किये। उन्हांेने यह भी कहा कि जिन बच्चो को उपकरण दिये गये है उनके अभिभावक बच्चों को उपकरण के उपयोग के लिये प्रेरित करे तथा सिखायें भी। दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों की तरह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे पदों पर पहंुच सकते है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अवधेश बहादुर सिह ने भी बच्चों के मनोबल को बढाने के लिये अपने विचार व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि दिव्यांग बच्चों की सरकार सहायता कर रही है।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा शिक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Blogger