Ads (728x90)

-तो ग्रामीणों ने योजना में उन्हें ढेरों अनियमितताएं गिनाईं

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवज़, राम मोरया

जांच टीम के समक्ष एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने शौचालय न मिलने की शिकायत की। कई लोगों ने ग्राम प्रधान पर शौचालय दिए जाने में पक्षपात का आरोप लगाया। गांच में 1300 शौचालयों का निर्माण कराया गया। जिसकी अनियमितताओं की जांच हेतु खण्ड बिकास अधिकारी की अगुवाई में गंगा एक्सन प्लान की एक टीम गठित कर जांच कराई गई। रतईपुरवा में जांच कर रहे केके तिवारी ने बताया कि जिम्मेदारों द्वारा शौचालय निर्माण में काफी अनियमितताएं देखने को मिली हंै। गांव में करीब 200 शौचालयों में छुटपुट कमियां है तो वही कई के गड्ढे आदि में घोर लापरवाही पायी गयी है। वहीं गांव भुड्डा में जांच कर रहे अधिकारी कौशल किशोर द्वारा बताया गया कि पूर्व खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में सीएलटीसी टीम द्वारा पूर्व में की गई जांच में घोर अनियमितताओं के चलते गिराए गए शौचालयों में से रामलखन,सूबेदार पुत्र धनीराम आदि का शौचालय ही नही बनवाया गया है। वही महादेव पुत्र धनीराम का शौचालय बिना सीट,प्लास्टर व गड्ढे के अपूर्ण पाया गया । वार्ड 1 के सदस्य शिवनायक सिंह द्वारा आरोप लगाया गया कि जांच अधिकारी गिरीशचन्द्र द्वारा प्रधान पक्ष के बचाव में जांच की गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव रतईपुरवा निवासी मेवालाल, नन्ही व मुरारी दास आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनसे शौचालय के नाम पर रुपये मांगे गए है। कुंशी निवासी रामबिलास पुत्र सुब्बा ने बताया कि उनसे शौचालय के नाम पर 200 रुपये लिए गए है।

Post a Comment

Blogger