Ads (728x90)

-दर्शनार्थियों को नही होगी कोई असुविधा

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। विंध्याचल स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दरबार में वर्ष में होने वाले दो नवरात्रों में इस बार मार्च 17, 18 के मध्य रात्रि से चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है। इस नवरात्र मेला को पुलिस अधीक्षक द्वारा हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी। इस बार का चैत्र नवरात्र मेला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। कलेक्ट्रर सभागार में जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय बैठक का आयोजन चैत्र नवरात्रि की व्यवस्था को लेकर किया गया था। जिसने सभी विभागों को यह चेतावनी दी गई की 8 मार्च तक सभी विभागों का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। मुख्य रूप से नगर पालिका एवं विद्युत विभाग को नवरात्र मेला की व्यवस्था के लिए आगाह किया गया है। इस बार चैत्र नवरात्रि मेला में दर्शनार्थियों को कोई असुविधा नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस बार चैत्र नवरात्र में आने वाले सभी दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन, स्नान-ध्यान किसी भी कार्यक्रम में कोई भी असुविधा ना होने पाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गंगा घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। विंध्य विकास परिषद् को तीनो मंदिरो की साफ सफाई, बिजली, वायरिंग इत्यादि की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। मां विंध्यवासिनी के दरबार में नवरात्रि के दिनों में लाखों  श्रद्धालु विंध्यधाम में पहुंचकर मां के चरणों में मत्था टेकते है। जिला प्रशासन द्वारा आगामी चैत्र नवरात्र को देखते हुए जिस प्रकार की तैयारियां का खाका तैयार किया गया है। वह नवरात्रि में कितना सफल हो पायेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।



Post a Comment

Blogger