भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।शहर महानगरपालिका के 1 से 5 प्रभाग समिति सभापति पद के चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के दरम्यान समझौता होने से पाचों सभापति मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । परिणाम घोषित होते ही सभापति समर्थक व कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय के बाहर फटाखा फोडकर जश्न मनाया। शिवसेना द्वारा अपने आप को अलग रखने से कांग्रेस ने शिवसेना को मात देने के लिए भाजपा नगरसेवकों से संपर्क साधते हुए नया खेल शुरू किया है इस प्रकार की चर्चा राजनीतिक गलियारे में शुरू है।पूर्व आठ महीने से लटके हुए प्रभाग समिति 1 से 5 सभापति पद का चुनाव पालघर जिलाधिकारी प्रशांत नारनवरे की अध्यक्षता में स्थायी समिति सभागृह में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर प्रभाग समिति क्र.1 में अरशद मो.अस्लम अंसारी (कांग्रेस),प्रभाग समिति क्र.2 श्रीमती फरजाना मो.इस्माईल रंगरेज(कांग्रेस),प्रभाग समिति क्र.3 हनुमान रामू चौधरी(भाजपा),प्रभाग समिति क्र.4 श्रीमती.नाजमा मो.हदीस अंसारी (कांग्रेस),प्रभाग समिति क्र.5 श्रीमती.जरीना नफीस अंसारी (कांग्रेस ) सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । नए प्रभाग समिति की रचना का प्रस्ताव मनपा आयुक्त ने 21 सितंबर 017 को महापौर के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसे 7 दिसंबर 017 को हुई महासभा में ठराव क्र.23 द्वारा मान्यता दी गई थी। उसी दरम्यान उक्त नए प्रभाग समिति शासन का राजपत्र में पंजीकृत हुई। उसके बाद कोकण विभागीय आयुक्त के आदेशानुसार प्रभाग समिति चुनाव की घोषणा की गई थी।मनपा के कुल पांच प्रभाग में से चार प्रभाग में कांग्रेस के सभापति तथा एक प्रभाग में भाजपा के सभापति इस प्रकार सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।उक्त सभी नवनिर्वाचित सभापति पद की समय सीमा आर्थिक वर्षानुसार 31 मार्च 2018 तक होने से नवनियुक्त सभापति केवल ३८ दिन तक ही अपने पद पर रहकर काम कर सकेंगे । इसके बाद पुन: चुनाव प्रक्रिय का सामना करना होगा।
भिवंडी।शहर महानगरपालिका के 1 से 5 प्रभाग समिति सभापति पद के चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के दरम्यान समझौता होने से पाचों सभापति मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । परिणाम घोषित होते ही सभापति समर्थक व कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय के बाहर फटाखा फोडकर जश्न मनाया। शिवसेना द्वारा अपने आप को अलग रखने से कांग्रेस ने शिवसेना को मात देने के लिए भाजपा नगरसेवकों से संपर्क साधते हुए नया खेल शुरू किया है इस प्रकार की चर्चा राजनीतिक गलियारे में शुरू है।पूर्व आठ महीने से लटके हुए प्रभाग समिति 1 से 5 सभापति पद का चुनाव पालघर जिलाधिकारी प्रशांत नारनवरे की अध्यक्षता में स्थायी समिति सभागृह में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर प्रभाग समिति क्र.1 में अरशद मो.अस्लम अंसारी (कांग्रेस),प्रभाग समिति क्र.2 श्रीमती फरजाना मो.इस्माईल रंगरेज(कांग्रेस),प्रभाग समिति क्र.3 हनुमान रामू चौधरी(भाजपा),प्रभाग समिति क्र.4 श्रीमती.नाजमा मो.हदीस अंसारी (कांग्रेस),प्रभाग समिति क्र.5 श्रीमती.जरीना नफीस अंसारी (कांग्रेस ) सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । नए प्रभाग समिति की रचना का प्रस्ताव मनपा आयुक्त ने 21 सितंबर 017 को महापौर के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसे 7 दिसंबर 017 को हुई महासभा में ठराव क्र.23 द्वारा मान्यता दी गई थी। उसी दरम्यान उक्त नए प्रभाग समिति शासन का राजपत्र में पंजीकृत हुई। उसके बाद कोकण विभागीय आयुक्त के आदेशानुसार प्रभाग समिति चुनाव की घोषणा की गई थी।मनपा के कुल पांच प्रभाग में से चार प्रभाग में कांग्रेस के सभापति तथा एक प्रभाग में भाजपा के सभापति इस प्रकार सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।उक्त सभी नवनिर्वाचित सभापति पद की समय सीमा आर्थिक वर्षानुसार 31 मार्च 2018 तक होने से नवनियुक्त सभापति केवल ३८ दिन तक ही अपने पद पर रहकर काम कर सकेंगे । इसके बाद पुन: चुनाव प्रक्रिय का सामना करना होगा।
Post a Comment
Blogger Facebook