Ads (728x90)

उन्नाव ,हिंदुस्तान की आवाज ,मोहित मिश्रा

 एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों स्वच्छता एवं सफाई पर लाखों रुपये खर्च रहे हैं वही दूसरी ओर पंचायत विभाग के सफाई कर्मी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहें हैं,त्यौहार पर घर की  साफ सफाई के साथ नालियों की सफाई करने के लिए ग्रामीणों ने फावड़ा उठा लिया है।
  विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत समसपुर अटीया कबूलपुर के मजरा समसापुर भूड़ में कई महीनों से पंचायत विभाग के सफाई कर्मी नहीं पहुँचे हैं गाँव की नालियां साफ ना होने की वजह से नालियों में बहुत अधिक मलवा इकट्ठा हो गया जिससे नालियो ने अपना आकर बढ़ा कर गाँव में लगे खड़न्जे को भी अपने आगोस में ले लिया है। जिससे अब निकलना मुश्किल होता  रहा है, लेकिन सफाई कर्मी गाँव की सुध नही ले रहे हैं अगले माह  प्रमुख पर्व  होली है, जिससे ग्रामीणों की मुशीबतें बढ़ गयी हैं, बेचारे ग्रामीण स्वयं अपने अपने दरवाजे के सामने बनी नालियों से मलबा निकालने को मजबूर हैं जबकि सफाई कर्मी मौज मस्ती काट रहे हैं।   जिस पर ग्राम प्रधान का ध्यान न देना ग्रामीणों को भा नहीं रहा है। जिसके कारण यहां के ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है। गाँव में सफाई न होने की स्थित की जानकारी की जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत से की गयी तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया

Post a Comment

Blogger