Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। तालुका के गणेशपुरी के पास अंबरभुई वाडा मार्ग पर खैर की लकड़ी से भरी मिनी ट्रेवल्स बस को मांडवी वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने जाल बिछाकर पकड़ा है। सूत्रों  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैवल्स बस में जब्त  की गई खैर की लकड़ी की कीमत सवा लाख रूपय बताई गई है। वन विभाग की इस कार्रवाई  से खैर की लकड़ी के तस्करों  में हड़कंप मचा हुआ है।
            गौरतलब हो कि भिवंडी वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवराम वालिंबे ने जबसे मांडवी वन विभाग का पदभार ग्रहण किया है, उस समय से विगत 10 दिनों के भीतर  खैर की लकड़ी से भरे चार वाहन पकड़ कर खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले लोगों की नींद हराम कर रखी है। प्राप्त  जानकारी के अनुसार भिवंडी के गणेशपुरी क्षेत्र में खैर की लकड़ी से भरी हुई बस बरफपाड़ा अम्बरभुई- वाड़ा मार्ग पर आने वाली है, इस मामले  की गुप्त जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवराम वालिंबे ने वनपाल महेंद्र  शेवाले वनरक्षक डी एम शिंदे, आरडी केन्द्रे, एस के भोसले, शरद घरत आदि वन विभाग पथक के साथ  जाल बिछाकर खैर की लकड़ी से भरी मिनी ट्रेवल्स की बस जब्त  की है । इस मिनी बस में लगभग  सवा लाख रुपए कीमत की साढ़े 4 टन खैर की लकड़ी भरी मिली। सूत्रों के अनुसार अंधेरे का फायदा उठाकर बस चालक व दो लकड़ी तस्कर भागने में सफल हो गए हैं ।जिनको ढूंढ निकालने का काम अधिकारीयों द्वारा   जारी है।

Post a Comment

Blogger