Ads (728x90)



बलिया हिंदुस्तान की आवाज मनोज सिंह

उभाव थाना क्षेत्र शेखपुर ग्राम निवासी 19 वर्षीय युवक युकती ललिता चौहान के गांव गांव के ही एक युवक राहुल चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान से प्रेम प्रसंग चल रहा था शादी कर एक साथ जीने मरने की कसमें खाई थी दोनों प्रेमी एक साथ अपनी फोटो खींच कर Facebook पर वायरल कर दिए इसकी खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई अपने परिवार से डांट फटकार सुनने के बाद युक्ति जब अपने परिवार को अपने पक्ष में राजी नहीं कर पाई तो युक्ति 20 फरवरी को प्रातः गांव के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली युवती के भाई अनिल चौहान प्रेमी राहुल चौहान को नामजद उभाव थाने में कराई अपराध संख्या 28 /18 धारा 306 IPC 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया उभाव पुलिस मामले की छानबीन करते हुए प्रेमी युवक की गिरफ्तारी मैं लग गई मुखबिर की सूचना पर 25 फरवरी को बस स्टेशन बेल्थरा रोड से प्रेमी राहुल चौहान को उभाव s o रत्नेश कुमार सिंह अपने हमराही के साथ पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर डॉक्टरी परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया प्रेमी राहुल चौहान ने मीडिया के पूछे जाने पर बताया कि हम लोगों का प्रेम काफी दिनों से चल रहा था शादी करने एवं एक साथ जीने मरने की कसमें खाए थे हमारे परिवार के लोग शादी करने के लिए राजी थे ललिता चौहान के घर वालों ने नहीं तैयार हुए हम दोनों मिल जुलकर फोटो को वायरल किया था उसके घर वाले जिसकी वजह शादी करने के लिए तैयार हो जाएंगे फोटो वायरल होने के बाद ललिता चौहान के घर वालों ने उस को प्रताड़ित करने लगे उस को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया अपने मम्मी के मोबाइल से छह रोज पहले बात की थी जब उससे बात करनी होती थी तो अपनी मम्मी अपनी चाची के मोबाइल से मिस कॉल करती थी उसके बाद मैं कॉल करता था राहुल चौहान ने बताया कि मुझे थोड़ा भी विश्वास नहीं था ऐसी कर सकती है ललिता चौहान के परिवार वालों ने इतना प्रताड़ित किया जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया

Post a Comment

Blogger