Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

महिंद्रा एज्यूकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हर वर्ष की भाति विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा मैं जिन विद्यार्थियो ने सफलता हासिल की है उनका महिंद्रा एज्यूकेशन द्वारा शनिवार को सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल रहे विधायक ने बच्चों का सम्मान करते हुए की हमे गर्व होना चाहिए की हम कुछ कर सके और साथ ही अपने  जीवन का एक लक्ष्य बनाना चाहिए और उस पर हमे फोकस करना चाहिए हर विध्यार्थी अपना और अपने परिवार के लिए करना चाहता है तो परिवार की भी नैतिकता बनती है की बच्चा जो करना चाहता जिस फील्ड मैं जाना चाहता है उसमे उनका सहयोग करे और उमंग उत्साह और मेहनत से लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करे सम्मान समारोह मैं 42 विद्यार्थियो को समृति चिन्ह व प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया दूसरी और महिन्द्रा एज्यूकेशन के ब्रांच मैनेजर गर्व रायतानी ने बताया की  इस प्रकार के कार्यक्रमो से विभिन्न  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयो के मन मैं निशिचत रूप से सफलता प्राप्त करने की महत्वकांशा बढ़ती है जिससे वो निश्चित ही सफलता हासिल करने की और कदम बढ़ाता है साथ ही इस कार्यक्रम के बाद एक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयो को किस प्रकार अध्यन करना चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे  मैं जानकारी दी गयी इस अवसर पर भरत भूषण,श्रीजन गुप्ता, संजय शर्मा, अमित सैनी, विवेक गुप्ता, उर्वषी शर्मा , राजेश गौतम सहित महिंद्रा का स्टाफ व सैकड़ो विध्यार्थी मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger