Ads (728x90)

आगरा, हिन्दुस्तान की आवाज, अजहर उमरी

आगरा, नगला मेवाती स्थित  हज़रत सलीम उल्ला शाह का दो दिवसीय उर्स का रविवार को समापन हुआ, इस मौके पर देश के हर हिस्से से उर्स में शामिल होने वाले अकीदतमंदो ने मुल्क में अमल चैन की दुआ की, उस के पहले दिन नमाज़ असर के बाद क़व्वाली और नमाज़ ईशा के बाद नातिया महफ़िल का आयोजन मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी की अध्यक्षता में किया गया, इस में दानिश उमरी , मुहम्मद हामिद आदि ने नात पेश की, इस मौके पर मुफ़्ती मुदस्सिर ने कहा कि हमारे भारत देश की ज़मीन सूफियों की है, देश के हर हिस्से में कोई न कोई सूफी अपनी क़ब्र में आराम कर रहा है, उनका शरीर हम लोगो के बीच नहीं लेकिन उनकी आत्मा हर उस इंसान के क़रीब है जो उनसे मोहब्बत करता है, उर्स के दूसरे दिन कुल की रस्म हुई , फातिहा के बाद दरगाह सज्जादानशीन हाजी हाफिज ज़मीर अहमद खान क़ादरी सलीमी ने कहा कि हज़रत सलीम उल्ला शाह के मुरीद देश का हर हिस्से में अमल और चैन का सन्देश दे रहे है, हज़रत की जब तक दुनिया में रहे उस वक़्त से दुनिया से जाने के बाद तक जिस किसी के लिए भी दुआ कर देते थे, वोह दुआ खुदा ज़रूर क़ुबूल करता था, आज भी ये सिलसिला जारी है आज भी उनकी दरगाह से कोई खाली नहीं जाता, उर्स एक मौके पर आज़म खान, रहबर मुईन, रज़ी मुईन, फसाहत मुगीस, मुहम्मद कैफ़, सिफाहत खान आदि अकीदतमंद मौजूद रहे,

Post a Comment

Blogger