Ads (728x90)

-षैक्षिक मेले में शैक्षिक पाठ्य सामाग्री की प्रर्दषनी लगाई गई


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान पटेहरा कला डायट तथा पतंजली योग समिति, विंध्य योग सेवाधाम के तत्वाधान में बीटीसी प्रषिक्षुओं का भव्य योग षिविर आयोजित किया गया। जहां प्रषिक्षु बीटीसी छात्राओं ने आकर्षक योग नृत्य कला के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान युवा योगाचार्य ज्वाला सिंह ने योग कराते हुए कहा कि योग स्वस्थ रखने की एक वैदिक कला है जिसके जरिए षरीर को निरोगी बनाये रखने के साथ-साथ काया को स्वस्थ और सुंदर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने योग कि विविध कलाओं को वर्णन करते हुए प्रषिक्षु बीटीसी छात्राओं को इसके बारे में विस्तार से बताया तथा इसकी उपयोगिता पर भी प्रकाष डाला। इस दौरान षैक्षिक मेले का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक रमाषंकर सिंह पटेल ने किया। मेले में जिले के विभिन्न बीटीसी कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा षैक्षिक पाठ्य सामाग्री की प्रर्दषनी लगाई गई थी जिसमें बेसिक षिक्षा के छोटे बच्चों को कैसे षिक्षा दी जाए। इस संबंध में छात्रों ने प्रर्दषनी के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। विधायक मड़िहान रमाषंकर सिंह ने छात्रों के प्रतिभा को सराहते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रषंसा करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। इस मौके पर डायट के प्राचार्य उदयराज सिंह, उप प्राचार्य फूलचन्द्र यादव, षषांक षेखर दुबे, संतोष, अनिल सिंह, धमेन्द्र सिंह इत्यादि प्रमुख मौजूद रहें।


Post a Comment

Blogger