Ads (728x90)

-चैपाल लगाकर नारी सुरक्षा, जागरूकता की दी गई जानकार

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। महिला जागरूकता, नारी सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरी में चैपाल लगाकर ग्रामीणों, महिलाओं, छात्राओं आदि को जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए देहात कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर एसके राय ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है। क्षेत्र में अमन चैन बना रहा खासकर नारी सुरक्षा, जागरूक्ता को लेकर विषेष अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक और सचेत किया जा रहा है ताकि वह किसी भी संभावित खतरे से निपटने में सक्षम और आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान उन्होंने नारी सुरक्षा जागरूकता को लेकर पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से विचार प्रकट करते हुए ग्रामीणों से जनसहयोग की अपील की। उन्होंने नारी जागरुकता हेतु लगाए गए चैपाल में बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी संभावित खतरे से डरे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करे और स्थानीय पुलिस को बिना किसी देर के सूचना दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस दौरान गांव निवासी तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार तिलकराज षर्मा ने क्षेत्र में अमन चैन की खातिर तटस्थ देहात कोतवाली पुलिस की प्रसंषा करते हुए नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान को एक सार्थक पहल बताया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरूष व छात्राएं उपस्थित रही। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट ग्राम प्रधान रामबाबू ने किया।



Post a Comment

Blogger