Ads (728x90)

-5 में 2 पर कांग्रेस व 1 पर भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचित होना तयभिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। निजामपुर शहर महानगरपालिका की कुल 5 प्रभाग समिति के सभापति चुनाव हेतु राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नगरविकास सचिव विपिन सापते के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया है।  मनपा की पांचों  प्रभाग समिति में से 2 प्रभाग समिति में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा केवल एक  नामांकन एवं प्रभाग 3 में भाजपा प्रत्याशी द्वारा मात्र एक नामांकन दाखिल किए जानें से तीनों प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित  होनें की प्रबल संभावना है. शेष 2 मनपा प्रभाग समिति में 2-2 प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किए जानें से चुनाव संभावित माना जा रहा है. चुनाव परिणाम की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी. उक्त जानकारी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा दी गई  है.
गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा की कुल 5 प्रभाग समिति हेतु राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नगरविकास सचिव विपिन सापते के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया. मनपा प्रभाग क्रमांक 1 से धनश्री राम पाटिल (आरपीआई ), अरशद मो.असलम अंसारी (कांग्रेस ), प्रभाग समिति क्रमांक 2 से फरजाना मो.इस्माइल रंगरेज (कांग्रेस), प्रभाग समिति क्रमांक 3 से हनुमान रामू चौधरी (भाजपा) व प्रभाग समिति 4 से कामिनी रविंद्र पाटिल (भाजपा), नाजमा हदीस अंसारी(कांग्रेस ) एवं प्रभाग समिति क्रमांक 5 से जरीना नफीस अंसारी (कांग्रेस ) द्वारा सभापति हेतु एकमात्र नामांकन दाखिल किया गया है.
बता दें कि, भिवंडी मनपा में कुल 90 नगरसेवक हैं,  मनपा में कांग्रेस के सर्वाधिक  47 नगरसेवक होनें की वजह से मनपा की सत्ता पर कांग्रेस का कब्जा है. 20 फरवरी को होनें वाले  मनपा प्रभाग समिति सभापति चुनाव हेतु राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए  नामांकन के समय ही मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 2 एवं 5 में जहां कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा ही मात्र एक नामांकन दाखिल   किए जाने से निर्विरोध निर्वाचित होनें की प्रबल संभावना है वहीं प्रभाग समिति क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी के एकमात्र नामांकन  दाखिल किए जाने  जीत तय मानी जा रही है. मनपा की शेष 2 प्रभाग समितियों के चुनाव पर शहरवासियों की निगाहें टिकी हुई  हैं।  

Post a Comment

Blogger