Ads (728x90)

-लगातार अनुपस्थित षिक्षकों की बनाई जाएगी सूची, होगी कार्रवाई

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूती दिये जाने क¢ उद्देश्य से शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होने विद्यालयवार शिक्षा की समीक्षा करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में स्वेटर वितरण क¢ सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से चर्चा की। इस पर बताया गया कि 90 प्रतिशत विद्यालयों में स्वेटर का वितरण कराया जा चुका है। बैठक में सह समन्वयक चयन क¢ सम्बन्ध में कार्यरत सह समन्वयकों क¢ कार्य एवं व्यवहार क¢ सम्बन्ध में एबी अपने अभिमत सहित आख्या प्रस्तुत करने क¢ निर्देश दिये गये। इसके साथ ही विकास खण्ड में संकुल प्रभारियों की नियुक्ति शासनादेशानुसार करने क¢ निर्देश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सह समन्वयकों को निरीक्षण हेतु आवंटित किये गये स्कूलों की निरीक्षण आख्याऐं तलब की गयी। जिन स्कूलों में बाउन्ड्रीवाल व हैण्डपंप नही हैं, उनकी सूची मांगी गयी, ताकि समय पर जल्द कारवाई हो सक¢। रंगाई पुताई हेतु प्रेषित धनराशि क¢ सम्बन्ध में समय से कार्य पूरा करने क¢ निर्देश दिये गये।
विद्यालयों में एमडीएम न बनने को लेकर बीएसए ने गहरी नाराजगी जताई और निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में मीनू क¢ आधार पर विद्यालयों में मिडड¢ मील बने। एमडीएम क¢ अन्तर्गत टीआरजी की फीडिंग में कन्नौज 27 प्रतिशत व सौरिख ब्लाक 3 प्रतिशत पर होने पर कार्य सुधार क¢ निर्देश दिये गये। उन्होने यह भी कहा कि ऐसे शिक्षकों की सूची बनायी जाये, जो लगातार स्कूल से अनुपस्थित है। बैठक मंे सभी खण्ड षिक्षाधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger