Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन  । सुबोध लोकहित वादी बहुउद्देशीय विचारमंच द्वारा संचालित सी एम उर्दू प्रायमरी एंड मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल का 21 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन  फरहान खान हॉल, मिल्लत नगर भिवंडी स्थित प्रख्यात मौलाना अबु जफर हस्सान नदवी साहब की अध्यक्षता में  किया गया। कार्यक्रम में स्कूल का परिचय शिक्षिका श्रीमती जाहिरा मिस ने देते हुए कहा कि सीएम उर्दू प्रायमरी  हाईस्कूल पूर्व सन 1997 में  स्थापित 7 बच्चों से          किया गया जहां आज 1400 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल को विकसित करने के लिए सोसायटी के अध्यक्ष आबिद मंसब खान के अथक प्रयासों का परिणाम  है कि आज स्कूल 21 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मना रहा है जो हमारे लिए  एक बडी उपलब्धि है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ जावेद मुकर्रम वैज्ञानिक व उद्योगपति औरंगाबाद, जलगांव जिला परिषद अध्यक्ष मछिंदर पाटिल, शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे, पूर्व विधायक धुलिया प्रोफेसर शरद पाटिल, कांग्रेस भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, हाजी मंसब खान,कांग्रेस कमेटी  प्रदेश सचिव तारिक फारुकी, पूर्व महापौर भिवंडी मनपा विलास आर पाटिल   ने अपने संंबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। और प्रायमरी व हाईस्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे देश के भविष्य होते हैं तथा यही बच्चे भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, पत्रकार,आईएएस, आईपीएस तथा राजनीतिज्ञ आदि बनकर परिवार, समाज तथा देश की  सेवा करते हुए देश का भविष्य निर्माण करने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं जो कल भी जरूरी था आज भी और भविष्य में भी रहेगा। शिक्षा के माध्यम से ही सांप्रदायिक सौहार्द का निर्माण किया जा सकता है तथा देश की एकता अखंडता को शक्ति प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहकर सेवाएं प्रदान की जासकती है।हम स्कूल संचालक मंडल को तथा शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित छात्रों  को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ ही शुभकामनाएं देते हैं। उक्त कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित मान्यवरों ने खूब सराहा। उक्त अवसर पर स्थायी समिति सभापती इमरान खान, नगरसेवक अहमद सिद्दीकी,  नितिन पाटिल,पूर्व विधायक फैय्याज खान,करीम सालार (जलगांव)    इरफ़न  भुरे,सिकंदर पठान, अस्लम खान, असगर मोमिन,अब्दुल लतीफ बाबा,  असद फकीह, शरफुद्दीन बहाउद्दीन, परवेज खान, मजहर खान मोती वाले आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष आबिद मंसब ने अतिथियों तथा उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले  सीएम उर्दू प्रायमरी एंड मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन धुलिया के प्रसिद्ध कवि शरीफ सोज ने किया। 

Post a Comment

Blogger