Ads (728x90)

-लूट की विभिन्न वारदातों का खुलासा, लूटी हुई बैट्री बरामद
-पुलिस गिरफ्त मंे गैंग के सदस्य

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। कन्नौज पुलिस को गुरूवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने  ट्रक लूटने वाले गैंग के अंर्तराज्यीय गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास लूट का माल भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक हरीश चंदर ने बताया कि छिबरामऊ में ट्रक पर लदी 45 लाख की बैट्री लूटने वाले गैंग की तलाश में सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को लगाया गया था। आज तड़के सटीक सूचना पर सर्विलांस प्रभारी व छिबरामऊ कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार व्यास ने छापा मारा। लूट की योजना बनाकर जा रहे बदमाशों में भगदड़ मच गई दौड़ाकर दस शातिरों को दबोचा गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम रमेश प्रधान निवासी महंतापुर, थाना दाता गंज बदायूं, खेमा निवासी कस्बा व थाना जलेसर, एटा, वसीम निवासी जलेसर एटा, ऋषि निवासी अजितगंज थाना एलाऊ, मैनपुरी, साजिद उर्फ कालू निवासी इस्माइलनगर थाना मदनापुर शाहजहांपुर, धर्मवीर निवासी दौलतपुर, डिबाई, बुलंदशहर, दिलशाद व कमरुद्दीन निवासी थाना देल्ही गेट अलीगढ़, संजीव कुमार, जलेसर एटा व फरीद उर्फ फरियाद निवासी थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली बताए। उनके दो साथी अकील उर्फ रफीक निवासी शिवपुरी, थाना इगलास अलीगढ़ व सुधीर शाक्य निवासी रामगढ़ी, मैनपुरी भाग निकले। एसपी ने बताया पकड़े गए बदमाशों के पास से 17 जनवरी को ट्रक सहित हुई लूट की 200 बैटरियों समेत एक इको स्पोट्र्स कार तथा एक कैंटर ट्रक की बरामदगी हुई है।
इसके साथ ही गैसकटर, घन, रिंचे व नाजायज असलहों समेत राजस्थान के अलवर जिले के कोटकासिम थाने से हुई सुनार के साथ लूट के जेवरात बरामद हुए हैं। गैंग के सदस्य घूम-घूम कर बिहार, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश तक वारदातें के चुके हैं। हरियाणा में लूट डकैती और सुनारों की पूरी की पूरी तिजोरी उखाड़ कर ले जा चुके हैं। बरामद बैटरियों में कन्नौज सहित मैनपुरी के कुरावली और अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी से लूटी बैटरियां हैं। एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र व उनकी तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ में टीम को अलग से प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे। शातिर गैंग पहले ट्रक व माल लदे वाहनों पर बैठ जाते हैं। फिर सुनसान इलाके में लूटपाट कर चालक को फेंक कर चले जाते हैं। इसमे कुछ सदस्य दूर रह कर लगातार निगरानी करते हैं। इन बदमाशों की निशानदेही पर बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। एसपी ने बताया कि ट्रक लूटने वाले गैंग के तौर पर यह प्रदेश की अब तक की बड़ी रिकवरी है।
---------------------

Post a Comment

Blogger