Ads (728x90)

-217 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9 प्रतिशत की बाजार भागीदारी हासिल की 

मुंबई, 19 फरवरी 2018:  आईटेल मोबाइल अप्रैल 2016 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से ही नए मानक स्थापित कर रहा है। हाल में जारी सीएमआर रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसियन होल्डिंग्स के ब्रांड आइटेल मोबाइल ने भारत मोबाइल फोन बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर पहचान बनाई है। ब्रांड ने वर्श 2016-2017 में सालाना आधार पर 217 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है। साथ ही कंपनी ने वर्ष 2017 में 9 प्रतिशत की बाजार भागीदारी हासिल की। इस नई उपलब्धि से ब्रांड आईटेल की बाजार हैसियत और अधिक मजबूत हुई है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के बीच उसकी नवीनतम उत्पाद पेशकशों की लोकप्रियता पर आधारित है।

ट्रांसियन इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्को मा ने कहा, ‘भारतीय बाजार में आईटेल मोबाइल की लगातार सफलता की वजह उसकी प्रभावशाली विस्तार रणनीति है जो महत्वपूर्ण साॅल्युशनों के जरिये मौजूदा बाजार जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करती है। अपने उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण से हमें भारत के प्रख्यात मोबाइल ब्रांडों में से एक बनने में मदद मिली है। हमने फीचर-केंद्रित 4 जी-इनेबल्ड स्मार्टफोन, खास सेवा पेशकशों और बिक्री के बाद शानदार अनुभव मुहैया कराने का व्यापक पोर्टफोलियो तैयार किया है। सीएमआर जैसी स्वतंत्र संस्था से प्रमाणन आईटेल की भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता को दर्शाता है।

Post a Comment

Blogger