Ads (728x90)

-उधार शराब न मिलने पर किया हंगामा

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जिले की सदर कोतवाली अंतर्गत मानीमऊ रेलवे स्टेशन के सामने नशेबाजों ने विवाद में तीन दुकानों में आग लगा दी। इसके साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर जबतक पुलिस पहुंची नशेबाज फरार हो चुके थे।
स्टेशन के सामने लकड़ी के खोखे में देशी शराब अंग्रेजी शराब व बियर की तीन दुकानों व कैंटीन हैं। मंगलवार देर रात कुछ नशेबाज वहां पहुंचे। सेल्स मैन से उधार शराब मागी। न देने पर विवाद शुरू हो गया। गाली गलौज कर नशेबाजों ने सेल्स मैन अमरेश अग्निहोत्री को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे हैं। आरोप है कि इसके बाद नशेबाजों ने आगजनी कर दी। इसमे तीन शराब खोखे व कैंटीन जल गई। रात 12 बजे आधा दर्जन लोगों ने फिर मौके पर पहुंच हवाई फायरिंग की। इसमें नेरा गाँव के बबलू दिवाकर की कैंटीन जलकर राख हो गई। अंग्रेजी शराब सेल्स मैन सतीश कुमार ने बताया स्टॉक रजिस्टर, लाइसेंस और तीन हजार की शराब जल गई। इसी तरह बाकी दुकानों में भी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Post a Comment

Blogger