Ads (728x90)

-और सपाईयों ने भी साध ली चुप्पी

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के छानबे विधायक द्वारा एक यादव परिवार और ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आषीष यादव द्वारा इस मुद्दे को षुरूआती दौर में तो बड़े जोरषोर से उठा गया था। बल्कि पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता कर छानबे विधायक पर आरोप की बौछार करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक और ग्राम समाज की जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रषासन को अल्टीमेटम भी दिया था। जिससे लगा था कि सपाईयों द्वारा यह मामला जोरषोर से उछालने के साथ इसकी लड़ाई भी लड़ी जायेगी। जिससे हो न हो यह मुद्दा सत्ताधारी दल के लिए गले की फांस न बन जाये, लेकिन यहां हुआ उल्टा है। मीडिया की सुर्खियों में छाने के बाद सपा जिलाध्यक्ष सहित वह तमाम सपाई भी पूरी तरह से चुप्पी साध गए हैं जो समाजवाद और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात करते थे। वैसे चर्चा इस बात की भी है कि छानबे विधायक के पिता तथा सोनभद्र के पूर्व सांसद पकौड़ी कोल पूर्व में समाजवादी पार्टी के ही सांसद रहे हैं, जो बीते विधान सभा चुनाव के दौरान अपना दल (एस) का दामन थाम लिए हैं। ऐसे में उनकी सपा नेताओं खासकर जिले के सपा नेताओं से नजदीकियां जगजाहिर है। सो इस बात की जोरषोर से खूब चर्चा रही है कि हो न हो कहीं पैसे और प्रभाव के आगे सपाई षेरें का भी तो इरादा बदल नहीं गया?


Post a Comment

Blogger