Ads (728x90)

अलीगढ़ हिंदुस्तान की आवाज़ गौरव रावत

हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इण्टरकॉलेज में चल रही बोर्ड की परीक्षा मेंनकल रोकने की व्यवस्थाओं काजायजा लिया और परिक्षार्थियों को परीक्षा देते हुये देखा। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा साधु आश्रम , अतरौली होते हुये पालीमुकीमपुरपहुॅचे जहां सोहनलाल अशर्फी देवी मेमोरियल इण्टर कॉलेज में चल रहीबोर्ड परीक्षा को देखा। उन विद्यालयों में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मामण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा , जिलाधिकारी हृषिकेश भास्कर यशोदतथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विद्यालय का मुआयनाकिया तथा शेष को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। इसी विद्यालय केप्रांगण में मीडियाकर्मियों को बुलाकर उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों केसवालों का जबाव देते हुये कहा कि हमारी सरकार नकल रोकने हेतुपूरी तरह से कृत संकल्प है और मात्र नकल रोकना की हमारा उद्देश्यनहीं है बल्कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्यहै।
श्री शर्मा ने सरकार द्वारा नकल रोकने के लिये किये जा रहेप्रयासों को सफल बताया और कहा कि प्राप्त रिपोर्टो के आधार पर जोपरिणाम आ रहे हैं उससे हम उत्साहित हैं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेशकी परीक्षा प्रणाली में शत-प्रतिशत नकल की कुप्रथा समाप्त करने केलिये शिक्षक , विद्यार्थी और उनके अभिभावक एक मंच पर आयें तोकिसी भी दशा में नकल नहीं होगी। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकवर्ग की भी प्रशंसा की और कहा कि हमें आम जनता और शिक्षक वर्गसे बेहतर सहयोग मिल रहा है और एक ही दिन में कोई कार्य सफल नहींहोता बल्कि थोड़ा समय लगकर यह कुप्रथा समाप्त हो जायेगी। इसकेपश्चात पालीमुकीमपुर के ही श्री कुवंरजी लाल इण्टर कॉलेज तथा एकऔर विद्यालय का निरीक्षण कर उप मुख्यमंत्री अतरौली साधु आश्रमपनैठी होते हुये धनीपुर हवाई पट्टी पर प्रस्थान हेतु पहुॅचे।

Post a Comment

Blogger