Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। सरकार की नीतियों से तंग आकर व अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे पद्मानगर क्षेत्र में रहने वाले तेलुगू समाज के लोग दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सत्य नारायण आर चिप्पा के नेतृत्व में भारी संख्या में  भिवंडी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। गौरतलब है कि गत दिनों भिवंडी कांग्रेस के मध्यवर्ती कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें तेलुगू समाज के भास्कर मिरयल, गणेश मिर्गी, सत्यम मंची कटला, दत्तू मूसू नारी, मलेशम गुण, बाबू भाई, विरेन्द्र पाल, विश्वनाथ भंडारी, राज अन्ना, नारायण ये, श्रीनिवास गांजी आद मान्यवरों के साथ भारी संख्या में इनके समर्थक कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। उक्त जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने भव्य स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दोस्तो केन्द्र व राज्यों  की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश भर में बुनकर समाज, किसान तथा आम आदमी की आर्थिक स्थिति दिनोदिन दयनीय होते जारही है और बहुत से लोगों ने आत्महत्या कर लिया है परंतु इस गूंगी सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है। और न ही सरकार के पास  देश की जनता को उक्त समस्याओं से मुक्त कराने के लिए कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है। साथ ही युवा वर्ग विशेष रूप से शिक्षित युवा वर्ग बेरोजगारी के कारण दर दर की ठोकरें खा रहे हैं जिन्हें सरकार पूर्व से आज तक केवल आश्वासन देकर जीवित रखने की योजना बना रही है। जो देश के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। भाजपा सरकार लगभग अपना कार्यकाल पूरा करने के निकट पहुंच चुकी है परंतु अपने ही द्वारा किए गए वादों में से एक भी वादा आज तक पूरा करने असमर्थ साबित हुई है। अपनी   झूठी  योजनाओं का  सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी देश की जनता को पता नहीं क्यों आगामी 022 का सपना दिखाते हुए अपनी घोषणाओं पर अमल करने के लिए जनता से समय मांग रहे हैं। जिसे देश की सम्मानित जनता अब किसी कीमत पर स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं। जिसका परिणाम आज आप लोगों के द्वारा कांग्रेस पार्टी में भारी संख्या में शामिल होकर दिया है बल्कि अभी बहुत से लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं। उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेता  पप्पू  राका, सभागृह नेता प्रशांत लाड, गटनेता हलीम अंसारी, नगरसेवक जुबेर अंसारी, मुजाहिद अंसारी, अशरफ मुन्ना, सचिव जकी अंसारी, नफीस अंसारी, सिद्धेश्वर का मूर्ति आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।   

Post a Comment

Blogger