Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ
सुपौल ,भीमपुर पंचायत के नाबालिग ज्योति कुमारी ने अपने परिजनों और समाज से बगावत कर बाल विवाह से इंकार कर दी जिसके कारण एसडीएम विनय कुमार सिंह और डीसीएलआर गोपाल कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। मालूम हो कि सविता देवी कि पुत्री ज्योति कुमारी की शादी छातापुर के वार्ड नं 5 निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राजेश सिंह से 11 फरवरी को होना तय था।लेकिन ज्योति ने पढ़ाई अधुरी छोड़ कर शादी से इन्कार कर दिया। नाबालिग अवस्था और भविष्य का हवाला देकर पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध माता पिता से करती रही।परंतु माँ बाप उसकी शादी को लेकर अडिग रहे।मां पिता के हठ को देेखकर ज्योति को इतना कड़ा कदम उठाना पड़ा।गौरतलब है कि ज्योति इस बार माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाली थी।लेकिन माता पिता भी बेटी को बोझ समझ कर सर से जितना जल्दी हो सके हटना चाहते थे तथा तय समय पर विवाह सम्पन करने पर आमादा थे और ज्योति पर कड़ी नजर रखते हुये थे। इस बीच तरह तरह के परिवारिक दबाव उस पर डाला गया। लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही।लड़की के जज्बे का पता एसडीएम विनय कुमार सिंह और डीसीएलआर गोपाल कुमार को पता चला तो प्रोत्साहन के लिये भीमपुर पंहुच कर डायरी, प्रतियोगिता संम्बन्धी पुस्तकें एवं कई पाठय सामग्री देकर उसका हौसला अफजाई किया। एसडीएम ने कहा कि ज्योति समाज के लिये एक मिशाल बनी है और 21 जनवरी को हुये बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के लिए बनाई गई मानव श्रृंखला को सफल साबित की है। ऐसा साहस दिखाने वाली समाज की वह पहली बेटी बनी है। मौके पर मौजूद भीमपुर पंचायत के मुखिया सहित गांव के महिला पुरूष ने भी ज्योति के हिम्मत का सराहना की।प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्योति के माता पिता को भी समझाया और बाल विवाह के कड़े कानून से अवगत कराया।साथ ही साथ किसी भी प्रकार की  कठिनाई होने पर संपर्क करने की बात कही।

Post a Comment

Blogger