Ads (728x90)

-दायर याचिका की सुनवाई 7 फरवरी  2018 

नालासोपारा,हिन्दुस्तान की आवाज,राधेश्याम सिग

विरार ; (   आर आर सिंह )विरार क्षेत्र में 25 बेड की सरकारी अस्पताल की क्षमता को बढाकर 200 बेड़ की करने की मांग के लिए उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गयी है। न्यायालय द्वारा याचिका पर 7 फरवरी 2018 को सुनवाई होने वाली है। ज्ञात हो कि वसई - विरार शहर महानगर पालिका में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वर्तमान के अस्पताल सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ दिखाई दे रहे है, जिसके कारण वसईकरो को निजी अस्पतालों में शरण लेनी पड़ रही है। वसई विरार क्षेत्र के नागरिको की स्वास्थ संबंधित सुविधा को देखते हुए विरार ग्रामीण अस्पताल के लिए 3 एकड़ जमीन पर 200 बेड़ो वाला उपजिला अस्पताल बनाने का निवेदन किया गया है। मध्यम निम्नवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवार अपने बीमार परिजनों के उपचार के लिए पैसों की अभाव में कांदिवली स्थित मुंबई मनपा के शताब्दी अस्पताल में ले जाया जा रहा है। इस दरम्यान नागरिकों का धन और समय दोनों ही खर्च होते है। पूर्व नगर सेवक राजकुमार चोरघे  ने कहा कि 18 लाख से अधिक की आबादी वाले तालुका में उपजिला अस्पताल की व्यवस्था नहीं की गयी है,जिसके कारण लोगो को उपचार के लिए दर - दर भटकना पड़ता है। विरार में 25 बेड़ो की क्षमता वाला सरकारी अस्पताल है। उसकी क्षमता 200 बेड़ों की करने और अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पूर्व नगर सेवक चोरघे ने उच्च न्यायालय एक जनहित याचिका दायर की है। उक्त दायर याचिका की सुनवाई आने वाले 7 फरवरी 2018 की जाने वाली है। 

Post a Comment

Blogger