Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। समाजवादी पार्टी भिवंडी जिलाध्यक्ष शाने रब खान की अध्यक्षता में तथा मुलायमसिंह यूथ ब्रिगेड भिवंडी अध्यक्ष एहसान खान  द्वारा तहसील कार्यालय के सामने उड्डानपुल के नीचे पकौडा आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ संतोष थिटे को ज्ञापन सौंपा गया। सपा के शिष्टमंडल ने प्रांताधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया गया है कि केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि देश के शिक्षित नौजवानों को प्रति वर्ष करोड़ों लोगों को रोजगार दिया जाएगा परंतु प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का जो बयान आया है कि शिक्षित नौजवान पकौडा बेचें यह बहुत ही निंदनीय बयान है। गौरतलब है कि भारत के नौजवानों ने बहुत उम्मीद लगा रखी थी कि शिक्षित नौजवानों को नोकरी जरूर मिलेगी परंतु प्रधान मंत्री तथा अमित शाह द्वारा संसद के सदन में रोजगार संबंधित दिए गए बयान के मुताबिक कि पकौडा, भजिया और चाय बनाना भी रोजगार है। उक्त बयान से यह साबित हो गया कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। केवल जुमले बाजी करके देश के शिक्षित नौजवानों का अपमान तथा इनके साथ अन्याय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा रोजगार के संबंध में किए गए वादे को पूरा करें तथा शिक्षित नौजवानों को नोकरी देने की कृपा करें। उक्त अवसर पर शाने रब खान, जुबेर शेख, अरफात शेख, रियाज आजमी, एहसान खान, फैसल अंसारी, महबूब शेख, सलीम शेख, सुभाष यादव, सरफराज मलिक, शकील खान, बबलू मलिक, रईस खान, मुनव्वर शेख, मौलाना अख्तर खान, शमीम अंसारी, अरविंद यादव, अरशद खान चुन्नू, सुग्गीदेवी यादव, एजाज शेख, अस्लम फैजाबादी, नोमान अंसारी, इस्माईल रंगरेज आदि शामिल थे 

Post a Comment

Blogger