पलिया हिन्दुस्तान की आवाज़ असगर अली
पलिया - तिकोनिया फारम राजापुर तिराहा निघासन सड़क मझगई थाना- पलिया जिला लखीमपुर खीरी में मझरा तिकोना फारम के पास निरन्तर एक वर्ष से आय-दिन सड़क हादसे हो रहे मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें की जिसमें एक वर्ष में 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है परन्तु इन सब घटनाओं से शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है क्या इन्सान का जीवन इतना सस्ता है कि सरकार यातायात पुलिस वयवस्था नहीं मुहैया करा सकती इस सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में जनता की जान की रछा के लिए इतनी वयवस्था के साधन उपलब्ध नहीं है। जनता के साथ कर किस बात की चुकाई जा रही है जिस देश में इन्सान का जीवन ही ख़तरे में हो वहां आजादी वो शासन-प्रशासन किस काम की इस में BJP की सरकार नाना प्रकार के दावे करती है और यहां गरीबों की जान बेमौत जा रही है इसके बारे में शासन कुछ नहीं समझना चाह रही है जबकि समाचार के माध्यम से शासन से प्रशासन तक अवगत कराने का संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है फिर भी विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं जो रोका जा सके देखना है इस तरीके के कार्य पर हमारी सरकार शासन प्रशासन अंकुश लगा पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
पलिया - तिकोनिया फारम राजापुर तिराहा निघासन सड़क मझगई थाना- पलिया जिला लखीमपुर खीरी में मझरा तिकोना फारम के पास निरन्तर एक वर्ष से आय-दिन सड़क हादसे हो रहे मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें की जिसमें एक वर्ष में 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है परन्तु इन सब घटनाओं से शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है क्या इन्सान का जीवन इतना सस्ता है कि सरकार यातायात पुलिस वयवस्था नहीं मुहैया करा सकती इस सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में जनता की जान की रछा के लिए इतनी वयवस्था के साधन उपलब्ध नहीं है। जनता के साथ कर किस बात की चुकाई जा रही है जिस देश में इन्सान का जीवन ही ख़तरे में हो वहां आजादी वो शासन-प्रशासन किस काम की इस में BJP की सरकार नाना प्रकार के दावे करती है और यहां गरीबों की जान बेमौत जा रही है इसके बारे में शासन कुछ नहीं समझना चाह रही है जबकि समाचार के माध्यम से शासन से प्रशासन तक अवगत कराने का संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है फिर भी विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं जो रोका जा सके देखना है इस तरीके के कार्य पर हमारी सरकार शासन प्रशासन अंकुश लगा पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
Post a Comment
Blogger Facebook