Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। सोमवार देर रात एक विवाह समारोह में चोरी करने के इरादे से घुसा संदिग्ध मंगलवार सुबह पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया।  उसको ढूंढ़ने में पुलिस पूरे दिन हलाकान रही। हालांकि कोई लिखा-पढ़ी न होने और जवाबदेही न बनने से पुलिस चुप्पी साध गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सदर कोतवाली अंतर्गत सोमवार देर रात एक जगह शादी समारोह में चोर घुसने की सूचना मिली। इस पर यूपी-100 पुलिस टीम व स्थानीय कोतवाली से जुड़े पुलिसकर्मी पहुंच गए। यहां पर शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने पकड़े गए एक संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ तो उसे हवालात में बंद कर दिया। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे वह हवालात से नित्य क्रिया का हवाला देकर निकला। सिपाहियों की लापरवाही के कारण आरोपी चकमा देकर कोतवाली से बाहर निकल आया। इस बीच उसकी तलाश हुई तो सिपाही बाहर निकले। पुलिस को आते देख वह मोहल्ला शेखाना की तरफ सड़क से होकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस टीमों ने उसे काफी दूर तक खोजने की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली। हालांकि सोमवार देर रात लाए गए संदिग्ध को लेकर कोई लिखा-पढ़ी नहीं होने से पुलिस भी खामोश रही। दिन भर मामले को दबाने की पुरजोर कोशिश हुई। एसएसआइ राज कुमार सिंह ने बताया कि किसी मामले में कोई अपराधी थाने पर नहीं लाया गया था। सुबह शराबी कोतवाली के पास खड़ा था। उसे भगाया गया तो लोगों ने कोतवाली से बदमाश भागने की बात समझ ली। एसपी हरीश चंदर ने बताया कि हवालात में कोई अपराधी नहीं था। शादी समारोह से झगड़े के बाद एक युवक को लाया गया था लेकिन समझौता होने पर उसे छोड़ दिया गया। किसी संदिग्ध के भागने की बात बेबुनियाद है।
.


Post a Comment

Blogger