Ads (728x90)

राजगढ़हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

अलवर जिला वैसे तो अपनी अलग पहचान रखता है लेकिन आज कल कुछ नई पहचान कुत्तो , बन्दर और सांडो ने भी बनाई हई है कभी किसी को घायल तो कभी किसी की जान अब तो यह कहना ही उचित होगा की अपराधियो से ज्यादा तो इन तीन जानवर से डर लगने लगा है अपराधी अपराध करे तो पुलिस दंड देती है पर जानवर अपराध करे तो जनता दंड सहती है पालिका , परिषद , और प्रशाशन मानो नींद मैं है कोई ठोस कार्यवाही ही नही कर रहे अलवर , राजगढ़, रामगढ सहित जिले के कई तहसील और गावो मैं इन्होंने अपना आतंक मचाया हुआ है रामगढ मैं बन्दरो ने इतना आतंक मचाया हुआ है की कई बच्चों सहित बड़ो को घायल कर दिया इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशाशन तक को ज्ञापन सोप कर बन्दरो के आतंक से निजाद दिलाने की मांग की लेकिन प्रशाशन की तरफ से भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया अलवर मैं भी अभी कुछ दिन पूर्व ही एक सांड ने महिला को उठा कर फेक दिया जिससे महिला को गम्भीर चोटे आई थी अलवर शहर मैं कुत्तो और सांडो के झुण्ड एक साथ कई इलाको मैं घूमते हुए नजर आ जाते है शहर वासियो का कहना की कई बार परिषद और प्रशाशन को अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इधर अलवर जिले के राजगढ़ मैं भी इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है कुछ दिन पूर्व ही राजगढ़ मैं एक सांड ने एक जने को गम्भीर घायल कर दिया था जबकि राजगढ़ क्षेत्र मैं पहले ही सांडो ने कई जान ले ली और कई  गम्भीर घायल हुए क्षेत्र के जागरूक लोगो का कहना है की कई बार पालिका  प्रशाशन सहित समस्त अधिकारियो को इस समस्या के बारे मैं कई बार अवगत कराया लेकिन किसी ने कोई ध्यान नही दिया वही जिले के कई तहसील और गाँव भी इसी तरह की समस्या से झुझ रहे है अब देखना है की कब कोई नींद से जागकर इन समस्याओ पर ध्यान देता है और आमजन को इन समस्या से छुटकारा दिलाता है

Post a Comment

Blogger