Ads (728x90)

प्रतापगढ, हिन्दुस्तान की आवाज,विजय पाठक

प्रतापगढ, कुण्डा बाबागंज में विकास का रथ रुकने वाला नही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य है समाज अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाये पहुंचे। कुण्डा एवं बाबागंज की खराब सड़को के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर बनवाने का अनुरोध किया है। उक्त उदगार कौशाम्बी सांसद एवं अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर बुधवार को बिहार ब्लाक के पुवासी (मां चामुंडा धाम), छेऊँगा, रामगढ़ बनोही, बिहार व देवरपट्टी गांव में आपका सांसद आपके गाँव कार्यक्रम के तहत जनसमस्या सुनने के बाद उपस्थित लोगों के बीच कही। जन समस्या सुनने के दौरान बिजली, पानी शौचालय , राजस्व एवं पुलिस से सम्बंधित मामले आये। सांसद जी ने सभी प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, जटा शंकर त्रिपाठी, कमलेश सोनकर, राजन मिश्र, कमला कान्त मिश्र, राजेश साहू, चन्द्र भान तिवारी, अनिल, दिनेश, राहुल द्विवेदी, राजू दूबे, कृपा शंकर तिवारी, संगम लाल गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, वेद मिश्र, गया प्रसाद पाण्डेय, आशुतोष कुमार, मुनेश मिश्र, आलोक पटेल, मनोज पटेल, अम्बरीष मिश्र , उमेश पाण्डेय, मयंक तिवारी, सन्तोष पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, शिव पूजन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger