Ads (728x90)

-ग्राम जसौली में डीएम ने लगाई चैपाल
 - डीएम की चैपाल में उमड़े ग्रामीण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जिलाधिकारी ने शुक्रवार  को मुख्यालय से लगे ग्राम जसौली में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियेां को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम ने ग्रामवासियों से स्वास्थ्य सम्बन्धित, कोटा सम्बन्धित, सड़क निर्माण, शौंचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी ली। इस दौरान शिकायत मिलने पर उन्होने अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जिलाधिकारी ने खुले में शौंच मुक्त गांव बनाने में सहयोग मांगा। उन्होने गांव में निर्मित कराए जा रहे शौंचालयों कीह गुणवत्ता के बारे में जानकारी लते हुए शौंचालय निर्माण हेतु जिन लाभार्थियों को धनराशि नहीं मिली है उनके खाते में धनराशि हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याऐं का निस्तारण अवश्य किया जाएगा।

Post a Comment

Blogger