Ads (728x90)

 समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

 भागीरथ पुर गांव से पिछले पांच फरवरी को सात वर्षीय बच्ची का अपहरण कर हत्या  कर दिया गया था .जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की तहकीकात में जुटी. दस दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस अपहरण कर हत्या के आरोपी को खोज पाने में विफल रही है .इसी बात से आहत सीपीएम के राज्य कमिटी सदस्य अजय कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गांव का दौरा कर बच्ची के परिजनों से भेंट कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रशासनिक विफलता पर गहरा रोष प्रकट करते हुए अपहरण व हत्या का हत्यारा अविलंब चिन्हित करने की मांग की है .ऐसा नहीं करने पर धारदार आंदोलन खड़ा करने की भी बात कही गई है. प्रतिनिधि मंडल से लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर कई सवालिया निशान खड़ा करते हुए तहकीकात में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया .जिसमें सबसे बड़ा सवाल है कि मोहम्मद नन्हे को गांव वालों ने बच्ची के लापता होने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था .लेकिन रात भर उसके घर की तलाशी नहीं ली गई .जिसे प्रशासनिक सबसे बड़ी चूक मान रहे हैं .इसके अलावा पुलिस द्वारा मोहम्मद नन्हे को पकड़े जाने के बाद भी सक्रियता नहीं दिखाई.अगर समय रहते सक्रियता पुलिस दिखाई होती तो परिणाम सुखद भी हो सकता था. वैसे पूरे मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है .वह मोहम्मद नहाने को ही पूरे मामले का आरोपित मान रही है. सीपीएम के प्रतिनिधिमंडल के साथ लोगों में भोला राय, देवेंद्र प्रसाद सिंह ,राघवेंद्र कुमार ,विष्णु देव शर्मा ,वीरेंद्र कुमार मुन्ना, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद दुलारे, मोहम्मद फैज , मोहम्मद गौरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.
Attachments area

Post a Comment

Blogger