Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं शीतलहर सर्दी बढ़ा रही है।
मंगलवार सुबह का आगाज बदली व हल्के कोहरे के साथ हुआ। करीब साढ़े दस बजे हल्की धूप निकली। इसके बाद पूरे दिन मौसम में नमी बरकरार रहा। आर्द्रता बढ़कर 40 फीसद के आंकड़े पर पहुंच गई। तेज हवाओं के कारण लोगों को ठंड का अहसास हुआ। अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 13 डिग्री रिकार्ड किया गया। दिन में कई बार धूप निकलने से थोड़ी-थोड़ी देर के लिए राहत मिली पर हवाओं ने मौसम में तब्दीली नहीं होने दी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल दो से तीन दिन तक आसमान पर बादलों के आसार बने रहेंगे। बारिश की संभावनाएं नहीं हैं लेकिन मौसम का चक्र बदला तो इन्कार भी नहीं किया जा सकता है। उधर, डॉक्टरों ने बताया कि लगातार मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव के कारण लोग बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें। धूप निकलने पर एकदम से कपड़े कम न करें। धीरे-धीरे शरीर को मौसम के लायक बनाएं।


Post a Comment

Blogger