होली के अवसर पर मुंबई में होली पार्टी का चलन बहुत ज़ोरों पर होता है. 2 मार्च को डीजे डॉली सिन्हा के साथ एक शानदार 'होली बैश सेलेब्रिटी इवेंट' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे स्विमिंग, रेनफाल, बैल्लून, खाने पीने, रंगों और पंजाबी नगाड़ा का बेहतरीन इन्तेजाम किया गया है. यह होली बैश मुंबई के मलाड वेस्ट में स्थित मड्ड आइलैंड के इरेंगल विलेज में भाटिया आइलैंड के सामने भसीन नेस्ट में होने जा रहा है. मुंबई के अँधेरी में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बैश की होस्ट इशिका सिन्धु ने बताया कि यह होली पार्टी बहुत शानदार और जानदार होने जा रही है. जिसमे बॉलीवुड से जुडी कई हस्तियाँ शामिल होंगी. इस पार्टी की ख़ास बात यह होगी कि इसमें सुरक्षा का भी कड़ा इन्तेजाम होगा. डीजे डॉली ने इस मौके पर बताया कि होली बैश की तयारी बहुत ज़ोरों पर जारी है और इसे बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं.
* शमा ईरानी
23/02/2018, 00:05 - Press Sama Irani, Film
* शमा ईरानी
23/02/2018, 00:05 - Press Sama Irani, Film

Post a Comment
Blogger Facebook