Ads (728x90)

आशीष पाल जॉन हत्या के विरोध मे कैंडल मार्च निकाल कर जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
आज दिनांक 17/02/2018 को आशीष पाल जॉन जी के हत्या के विरोध मे हम सभी समाज के लोगो ने जिला अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौपी।
ज्ञापन मे तीन हमारी मुख्य मांगे है।
1-पीडित परिवार को 40 से 50 लाख का मुआवजा मिले।
2-आशीष पाल के भाई मनीष पाल सुरक्षा व्यवस्था मिले।
3-पीडित परिवार के घर मे किसी एक को सरकारी नौकर दी जाये।
आशीष पाल जॉन के आत्मा की शांति के लिये शाम 6:00 बजे चौक घंटा घर से शुरु होकर श्री राम चौराहा होते हुये बाबा भीमराव अंबेडकर तिराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया। और उनके आत्मा की सांति के लिये प्रार्थना किया गया।
और उचित व कडी कार्यवाही की मांग करते हुये दोषियो को जल्द से जल्द पकड कर सजा दिया जाय।
शेफर्ड धामू पाल ने कहा
यदि दोषियो को जल्द से जल्द नही पकडा जाता है तो शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया व धनगर गडरिया समाज के लोग पूरे प्रदेश मे आंदोलन  करेंगे।
यदि इसमे किसी भी प्रकार की कोई क्षति पहुचती है तो इसके जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा।
कैंडल मार्च मे मौजूद रहे मुख्य रूप से शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल हरिकेश पाल केशव पाल राजेन्द्र पाल शिवकुमार पाल वीरेन्द्र प्रताप पाल भानू प्रताप पाल आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger