Ads (728x90)

-भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पतंजली योग समिति एवं विंध्य योग सेवाधाम के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को योगाभ्यासियों ने नगर के पुलिस लाइन स्थित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में मातृ पितृ दिवस मनाया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता पिता का माल्यार्पण करने के साथ उनके चरणों में षीष नवाजते हुए माता पिता को ईष्वर का अवतार बताया। कहा माता पिता और गुरूजन की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है। एक स्वर में बच्चों ने आप दोनों सलामत रहें, सबके दिल में ये अरमान है। धरती पे रूप मां-बाप का ईष्वर की पहचान है। इस मौके पर योगी भोलानाथ ने योग और मातृ पितृ दिवस की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए कहा जन्म देकर इस संसार का साक्षात्कार कराने वाले माता-पिता और जीवन दोनों को आत्मोत्थान और लोक कल्याण के लिए जीने की प्रेरणा देने वाले गुरूजन की महिमा ईष्वर से भी बड़ी है। संबोधन के क्रम में संगीता व्यास व अनिल यादव ने कहा हमें अपनी भारतीय संस्कृति व वैदिक परम्परा को कभी नहीं भूलना चाहिए। कहा भारत वर्ष में इस दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए क्योंकि यह दिन बड़ों का सबसे बड़ा दिन होता है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वह पष्चिम सभ्यता की आंधी से हट गौरवमयी भारतीय संस्कृति का अपने जीवन में आत्मसात करते हुए इस दिन को माता पिता के सम्मान और पूजा के लिए समर्पित करे ताकि सभ्यता, संस्कार और सुसंगठित विचारों को बल मिले। आरके जानसन ने कहा सम्पूर्ण पृथ्वी का परिक्रमा करने से जो फल मिलता है उससे कहीं ज्यादा फल माता पिता की सच्ची सेवा से प्राप्त होता है। योगाचार्य ज्वाला सिंह ने कहा माता-पिता की सेवा करने से जो अनुभूति प्राप्त होती है वह और किसी से नहीं प्राप्त हो सकती है। माता-पिता जीवन के छाव होते है जिनके बगैर यह सम्पूर्ण जीवन अधूरा सा लगता है। कार्यक्रम में राजेन्द्र गोयनका, प्रवीण आर्य, सुभिति विप्रा, कार्तिक, षालिनी, अर्पणा, षिवांगी, प्रकाष, रिकीन, ष्यामधर दुबे, प्रदीप दुबे, राजीव श्रीवास्तव इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं तथा उनके माता-पिता व षिक्षकगण उपस्थित रहें। इसी क्रम में जिले के छानबे में षिवानंद तिवारी, नरेषानंद आर्य, षोभनाथ ने, मड़िहान तहसील के पथौर, पटेहरा में योगी षिवमूरत, श्रीपति सिंह, पंकज व प्रवीण तथा चुनार तहसील के डगमगपुर में अनुराधा सिंह स्वाती गुप्ता, षिवांगी पांडेय, सौम्या गुप्ता, रानी चैरसिया के नेतृत्व में मातृ पितृ दिवस का आयोजन किया गया।



Post a Comment

Blogger