Ads (728x90)

जनपद जालौन के कोंच क्षेत्र की सहकारी समिति जुझारपुरा में संचालक पद पर हुये चुनाव में दो प्रत्‍याशियों की नोंकझोंक के बाद प्रशासन हरकत में आ गया था और मौके पर पहुंचे एसडीएम सुरेश कुमार सोनी की देखरेख में मतगणना सम्‍पन्‍न हुयी थी। इसीको लेकर अध्‍यक्ष पद के चुनाव में प्रशासन जुझारपुरा सहकारी समिति पर पूरी तरह सजग रहा और सख्‍ती के मूढ़ में दिखा। सुबह जैसे ही मतगणना प्रारम्‍भ हुयी मतगणना के कुछ घण्‍टों बाद जैसे ही प्रभारी निरीक्षक सन्‍तोष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे और उन्‍होनें देखा कि जहॉ पर चुनाव हो रहे हैं वहॉ पर प्रागंढ़ में नेता लोग अपनी कुर्सी डालकर बेफजूल भीड़ इकटठा किये हुये हैं बस फिर क्‍या था उनका पारा चढ़ गया और उन्‍होनें अपने पुलिस फोर्स के साथ लोगों को खदेड़ना चालू कर दिया बस फिर क्‍या बीच ग्राउण्‍ड में कुर्सी पर बैठे कई पार्टी के नेताओं ने यहॉ से जाना ही मुनासिब समझा और चुपचाप नौ दो ग्‍यारह हो गये। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने ग्राउण्‍ड के अन्‍दर और ग्राउण्‍ड के मैनगेट के बाहर खड़ी मोटर साईकिलों को भी वहॉ से हटवाया। प्रभारी निरीक्षक के गुस्‍से को देख चाहे सत्‍तापक्ष हो या विपक्ष सभी दलों के नेता चुपचाप घर निकल लिये और प्रत्‍याशी की जीत की घोषणा के बाद ही यहॉ पर लोग दिखाई दिये। पुलिस प्रशासन की सख्‍ती के चलते फिलहाल सहकारी समिति पर हुये अध्‍यक्ष पद के चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्‍पन्‍न हुये।

Post a Comment

Blogger