Ads (728x90)

-जिलाधिकारी से लगाई न्याय और कार्रवाई की गुहार 

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। एक तरफ जहां सूबे के नव नियुक्त डीजीपी ओम प्रकाश सिंह मातहत पुलिस कर्मियों से फरियादियों के साथ सलीके से पेश आने कि हिदायत दे रहे है तो वहीं दूसरी ओर जिले में एक दलित युवक ने चैकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि चैकी में फरियाद लेकर पहुंचे उसके बुजुर्ग पिता से बदसलूकी की गई और उनके मुंह पर थूक दिया गया। जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में दलित चंदन ने अपने बुजुर्ग पिता बैजू के साथ बरकछा चैकी इंचार्ज पर बदसलूकी करते हुए गाली देने और मुंह पर थूकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। बैजू के अनुसार 18 जनवरी को उनके साथ पड़ोस के कामता, जमुना और कुल्लन ने मारपीट करते हुए उनके परिवार को पुश्तैनी जमीन से बेदखल कर रहे थे। जब वह इसकी फरियाद लेकर देहात कोतवाली अंतर्गत बरकछा चैकी पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद चैकी इंचार्ज ने उन्हें गाली दी और उनके मुंह पर थूक दिया और उसके परिवार को मुकदमे में फंसाने कि धमकी दी गई। इसी खुन्नस में आकर चैकी इंचार्ज ने 4 फरवरी को बैजू के बेटे चंदन को उठा कर थाने लाये और मारपीट करते हुए लाकअप में बंद कर दिया और उसको डराया धमकाया गया। चंदन के अनुसार उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है, वह अपने पुश्तैनी जमीन पर आवास बनवा रहे हैं। मगर पड़ोस में रहने वाले कुल्लन और जमुना उसके घर से सटा कर मकान बनवा रहे है। इन सभी का पहले से ही 12 विस्वा जमीन संख्या 375, 341 व 325 पर कब्जा है। जबकि वह जमीन संख्या 376 पर उसका कब्जा है। उसे जमीन से बेदखल करने के लिए उसके साथ चैकी इंचार्ज बरकछा और विपक्ष के लोग गुंडई कर रहे हैं। वहीं चैकी इंचार्ज बरकछा पंकज राय ने लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन पर झूठे आरोप लगा रहे है। यह आपसी पाटीदारों का मामला है। जिस पर उन्होंने दोनों पक्षो पर 107, 116 और 151 लगाया था।

Post a Comment

Blogger