Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर मकान बनवा रहे पटेहराकलां निवासी पकौड़ी कोल सोनभद्र जिले के पूर्व सांसद हैं। समाजवादी पार्टी से सांसद रहें पकौड़ी कोल को मोदी लहर में पराजय का सामना करना पड़ा था। बाद में विधान सभा चुनाव के दौरान बेटे को टिकट दिलाने के लिए इन्होंने भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस का दामन थांम लिया था और बेटे राहुल प्रकाष कोल को जिले की छानबे सीट से टिकट दिलाने में सफल भी रहे हैं। कभी छानबे से खुद विधायक रहे पकौड़ी कोल अबकी बार अपने बेटे को इस सीट से विधायक बनवाने में सफल हुए हैं। अपना दल एस से मोदी लहर में बेटे को विधायक बनवाने के बाद खुद अपना दल एस में राष्ट्रीय सचिव भी हैं ऐसे में इन्हें न तो सत्ता का भय है और ना तो कायदे-कानून का, ऐसे में इन्हें न तो अपने षपथ पत्र का ख्याल है और ना ही स्थानीय प्रषासन को षपथ पत्र में दिए गए तय समय का जिससे इनके हौसले बुलंद है तो स्थानीय तहसील प्रषासन भी आंखे मूंदे पड़े हुए दिखलाई दे रहा है। वैसे जनचर्चाओं पर गौर करे तो तहसील प्रषासन का इन्हें जहां भरपूर षह प्राप्त हो रखा है वहीं छानबे विधायक राहुल प्रकाष कोल का पद और प्रभाव भी इनके लिए ढाल बना हुआ है। जिसके आगे सूबे के मुख्यमंत्री योगी के एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की भी हवा निकलती हुई दिखलाई दे रही है।


Post a Comment

Blogger