Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवज़, राम मोरया

लोग निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते कस्बे की प्रमुख कालीमिट्टी दबौली रोड पर जाम लगना अब आम बात हो गई है सहलगो के चलते वाहनों का आवागमन बढ़ने से प्रतिदिन जाम के झाम से लोगों को रोज जूझना पड़ रहा है इस जाम की मुख्य वजह सड़क का उच्चीकरण होना तथा रोड पर ही  टेंपो ऑटो रिक्शा आदि वाहनों को खड़ा कर देना है। हालात यह है कि मां शीतला देवी चौराहा से बूढ़े बाबा चौराहे तक आने जाने में लगभग एक घंटा लग रहा है व्यापारियों और संभ्रांत जनो ने  पुलिस से समस्या समाधान की मांग की है। नगर की लगभग एक  किलोमीटर की रोड लोगों के लिए नासूर बनी हुई है इस रोड पर जहां ऑटो रिक्शा टेंपो वालों ने आधी रोड पर अपना कब्जा कर रखा है तो वही कार और बाइक वाले भी इनसे कहीं कम नहीं दिख रहे वह भी बिना संकोच के दूसरों को होने वाली दिक्कतों से बेपरवाह अपने वाहन को रोड पर खड़ा कर जाम लगने मे प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं इन दिनों सहलगो के चलते वाहनों का आवागमन बढा तो वही जाम भी घंटों के लिए लगने लगा कभी-कभी तो यह हालत होती है कि एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक पहुंचने में घंटो लग जाते है  साथ ही वाहन चालकों से नोक झोक होने लगती है ।इस समस्या का समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है नगर के दुकानदारों ने बताया कि जाम लगने के कारण उनके व्यवसाय पर भी खासा असर पड़ रहा है विगत सप्ताह पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर गुमटी- ठेले वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल करके अपना कोरम पूरा किया लेकिन टैंपो, आटो रिक्शा वालों पर उनके अभियान का असर नहीं पड़ा नागरिकों ने कहा कि वह सभी नगर प्रशासन विधायक तथा जिलाधिकारी  से इस समस्या से निजात दिलाने  की मांग करेंगे

Post a Comment

Blogger