Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

  प्रतापगढ़। यूथ कांग्रेस ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले के विरोध में उतरी सड़क पर। बैंक की लालगंज शाखा के बाहर किया प्रदर्शन, फूंका केंद्र सरकार और नीरव मोदी का पुतला और की जमकर नारेबाजी।
यूथ कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी एवं प्रदेश सचिव संजीत तिवारी के नेतृत्व मे लालगंज स्थित पीएनबी बैंक के सामने पहुंचकर पीएनबी स्कैम के मास्टर माइन्ड नीरव मोदी एवं केन्द्र की भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये जोरदार प्रदर्शन एवं नीरव मोदी एवं केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन मे मा0 प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला जी, ज्ञानेन्द्र सिंह जी के मार्गदर्शन मे पीएनबी बैंक के सामने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के उपरान्त एक बैठक लालगंज स्थित निरीक्षण गृह मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी एवं संचालन प्रदेश सचिव संजीत तिवारी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नीरव मोदी पीएनबी बैंक का ग्यारह हजार पांच सौ करोड़ (11,500 करोड़) लेकर विदेश भाग गया और केंद्र सरकार को खबर तक नहीं लगी। प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे ही कई घोटालेबाज देश का हजारों करोड़ रूपये लेकर फरार हो रहे। प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को इसका जबाब देना चाहिये। इतनी बड़ी लूट हो गयी और प्रधानमंत्री कार्यालय को पता तक नहीं चल सका। उन्होनें कहा कि नीरव मोदी प्रकरण मे केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया होता तो वह विदेश नहीं भाग पाता। इस घटना ने प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त भारत की पोल खोलकर रख दिया है। देश के नौजवान, किसान अब नकली नारों के छलावे मे नहीं आने वाले है। आने वाले चुनाव मे मतदाता भाजपा को करारा जबाब देगी।
मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला एवं प्रदेश सचिव संजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ”न खांऊगा न खाने दूंगा“ ऐसे मे न तो उनकी सरकार राफेल मामले मे देश को जानकारी दे रही है और न ही भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कदम उठाया जा रहा है। नौजवान जब नौकरी मंागते है तो उन्हें पकौड़ा बेचने की सलाह दी जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ छल हुआ और प्रेरक हटा दिये गये। भाजपा की सरकार अब बहुत दिनों की मेहमान नहीं है। छले गये युवा पुनः कांग्रेस की निर्णायक सरकार बनायेगें।
प्रदेश प्रवक्ता सिंटू मिश्रा एवं प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के रामपुर खास विधानसभा अध्यक्ष अंशुमान तिवारी, रामपुर खास यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने संयुक्त रूप से अपने बयान मे कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत घोटाला किया गया है। कहा कि विजय माल्या भाजपा से राज्य सभा के सांसद थे तो ललित मोदी को सुषमा स्वराज ने मदद की और अब नीरव मोदी को अंबानी परिवार के सम्बन्ध के कारण फायदा पहुंचाया जा रहा है।
पुतला दहन एवं प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सदर विधानसभा अध्यक्ष अमित दुबे, लालगंज ब्लाक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतेन्द्र ओझा रामपुर ब्लाक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, शुभम श्रीवास्तव, ओम नारायण पाण्डेय, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, आलोक सिंह, अभय प्रताप सिंह, सुभाष यादव, राहुल यादव, विनोद यादव, शिवम पाण्डेय, मनीष सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विनय पाण्डेय, संजय पटवा, मो0 खुर्शीद, धर्मेन्द्र सिंह, अजय दुबे, नीरज अग्रहरि, नीरज पाण्डेय आदि रहे।

Post a Comment

Blogger