Ads (728x90)

-आईजी को आधी रात गए सामने देख जिगना थाने में मची रही खलबली, भागे-भागे पहुंचे थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मी

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बीती रात जिले के जिगना थाने में उस वक्त खलबली मच गई जब अचानक आधी रात को थाने पर आईजी विजय सिंह मीणा बिना बताए पहुंच गए। जिन्हें सामने देखते ही पुलिसकर्मियों की पसीने आने लगे थे। हर कोई हैरान और परेषान हो उठा था कि आईजी साहब! वह भी आधी रात को यहां कैसे...! आईजी के अचानक थाने पर पहुंचते ही थाने में तैनात पुलिस कर्मियों में कईयों के पसीने छूट गए तो कई देर रात तक दौड़ते दिखे। दरअसल, जिगना थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में मंदिर से मूर्ति चोरी और हत्या जैसी लगातार दो बड़ी वारदात होने के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। आलाधिकारी भी लगातार हो रहे अपराधों से परेशान दिख रहे थे। लिहाजा बीती रात करीब सवा बारह बजे रात अचानक आईजी रेंज विजय सिंह मीणा जिगना थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंच गए। आधी रात को बिना सूचना दिए अचानक थाने पर पहुंचे आईजी को देख थाने में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, जब आईजी ने थाने में प्रवेश किया तो गेट पर पहरे के लिए तैनात सिपाही अंदर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसकी जगह होमगार्ड गेट पर खड़ा था। आईजी की गाड़ी देख वह सूचना देता तब तक देर हो चुकी थी। आईजी के थाने में पहंुचने की जानकारी मिलते ही भागे-भागे थानाध्यक्ष से लेकर सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए आईजी विजय सिंह मीणा ने जब पहरे पर तैनात सिपाही से पूछताछ की तो सिपाही ने सफाई दी कि उसकी तबियत खराब है इसलिए वह अंदर कुर्सी पर बैठा था। इसके बाद आईजी ने थाना कार्यालय में देखा तो वहां रजिस्टर भी व्यवस्थित नहीं था साथ ही सिपाहियों की ड्यूटी लगाने में भी गड़बड़ी देखने को मिली। जिस पर आईंजी ने थानाध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय सहित थाने में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आदत में सुधार लाने तथा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की हिदायत देते हुए थाना क्षेत्र सहित सीमा पर चैकसी बरतने का आदेश दिया।



Post a Comment

Blogger