Ads (728x90)

- विकास और सड़कों के सुधार की दिषा में केन्द्र व प्रदेष सरकार है गंभीरः वित्त मंत्री उत्तर प्रदेष सरकार
-जिले के प्रभारी मंत्री व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने संयुक्त रूप से किया सीसी रोड़, यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण, षिलान्यास

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल तथा प्रदेष सरकार के वित्त मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेष अग्रवाल ने रविवार को जिले में कई विकास परियोजनाओं का संयुक्त रूप से षिलान्यास व लोकार्पण किया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएच-7 द्वारा मीरजापुर शहर तथा नरायनपुर बाजार में सीसी रोड के निर्माण कार्य का षिलान्यास करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राजेष अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेष में एक ही सरकार होने के कारण आज मीरजापुर जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है उन्हांेने कहा पूर्व की सरकारों का विकास का एजेण्डा नही था तभी आज सड़कों की यह दुर्दषा है। कहा केन्द्र एवं प्रदेष की सरकार आम व्यक्ति के हित के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके आम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना चाहती है। जिले के विकास और सड़कों के सुधार की दिषा में केन्द्र और प्रदेष सरकार दोनों गंभीर हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द कराया जाये तथा इसकी गुणवत्ता में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा सड़क पर होने वाले भारी आवागमन को देखते हुए निकट भविष्य में पानी में जहाज का संचालन किया जायेगा, ताकि आवागमन व्यवस्था को सहज बनाने के साथ माल ढुलाई में भी सड़कों पर दबाव कम हो सके। जिले के प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में सड़क मार्ग के अलावा जल मार्ग को दुरूस्त करने के साथ हवाई मार्ग को भी सुगम बनाया जा रहा है। जल्द ही हेलिकाप्टर से यहा के प्रमुख स्थलों का लोग आनंद ले सकते है इसके लिए हेलिकाप्टर सेवा प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा पर्यटन विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए बड़ा बजट पास कर उसको युद्वस्तर पर गति देने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिले में सड़कों पर चलना बड़ी चुनौती बन रहा था, सड़कों के गड्ढों ने बड़ी तकलीफे दी हैं, जिसे देखते हुए मैने केन्द्रीय परिवहन सड़क एवं भूतल मंत्री नितिन गड़करी से यहां के बारे में चर्चा किया था। जिस पर जिले को बड़ी सौगात मिली है। तीन हजार करोड़ से उपर का सौगात जिले के सड़कों के लिए मिला है। इसमें 7 सौ मीटर के गांधी घाट से पथरहियां सड़क के सीसी निर्माण के लिए 5 करोड़ 99 लाख तथा नरायनपुर बाजार में 9 सौ मीटर सीसी मार्ग के निर्माण के 3 करोड़ 17 लाख की मंजूरी मिली है। जिससे उक्त स्थान के मार्ग का सीसी रोड निर्माण कराया जायेगा। जिससे काफी लम्बे समय से सड़क की दुव्र्यवस्था झेल रहे स्थानीय जनों को राहत मिलेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राजयमंत्री व सांसद ने कहा मै इसके लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी की आभारी हूं, जिन्होंने जिले के सड़कों के लिए हर संभव सहयोग देने के साथ आगे भी सहयोग देने की बात कही है। इस मौके पर सांसद निधि द्वारा निर्मित यात्री प्रतिक्षालय का भी लोकार्पण केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रभारी मंत्री राजेष अग्रवाल व नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जिले में 102 स्थानों पर 2 सौ 25 लाख की लागत से यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया है, ताकि आने जाने वाले राहगीरों, बुर्जूगों, महिलाओं, बच्चों को वाहनों आदि के इंतजार में भटकने और घंटों खड़े होकर तकलीफ झेलने से बचाया जा सके। इस मौके पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमारी खत्री तथा मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी सम्बोधित करते हुए विकास कार्यो पर बल दिया। कार्यक्रम मंे एनएच-7 के परियोजना निदेषक एसपी सिंह, केसी वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य जनता मौजूद रहें।
इनसेट में.............
.......और संचालन कर रहे अद नेता ने दुहराते रहे गलतियां
मीरजापुर। अक्सर कार्यक्रमों में सुना जाता है कि संबोधन के दौरान लोग एक दुसरे के नाम को भूल जाते है या दूसरे नाम, पद नामों आदि से संबोधित कर बैठते है और जैसे ही इस बात का उन्हें आभाष होता है वह भूल सुधार करने के साथ लोगों से क्षमा याचना भी कर लेते हैं। लेकिन रविवार को विकास भवन में पथरहियां रोड के सीसी रोड निर्माण कार्य के षिलान्यास तथा यात्री प्रतिक्षालय के उद्द्याटन समारोह का संचालन कर रहे अपना दल नेता ने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमारी खत्री के नामों को सही ढंग से संबोधित न कर उन्हें राजकुमार खत्री नाम से संबोधित कर बैठे। जिसे सुन वहां मौजूद लोग हकबक रह गए तो खुद मंच पर आसीन मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल भी चकित रह गई। बल्कि उक्त नेता को बुलाकर उनकी गलती का आभास भी उन्हें कराया। लेकिन यह क्या कुछ ही देर बाद उक्त नेता अपनी गलती को सुधारने को कौन कहे वह फिर से वहीं गलती दुहरा बैठे और पूर्व पालिकाध्यक्ष को राजकुमारी खत्री संबोधित न कर राजकुमार संबोधित करते रहे। जिसे लेकर वहां मौजूद लोगों में खूब चर्चा रही है।
   

Post a Comment

Blogger