Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ   इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा में लालगंज के एक केंद्र पर परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियां लिखाई जा रही थी। सूचना पर पहुंचे डीआईओएस ने सभी को रंगेहाथ पकड़ा। उन्होंने केंद्र डिबार करने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र ने शनिवार शाम लालगंज के अल्का प्रमोद तिवारी इंटर कॉलेज पहुंचे तो परीक्षा समाप्त हो गई थी। डीआईओएस परीक्षा केंद्र के अंदर एक कमरे में पहुंचे तो वहां कॉपियां लिखी जा रही थीं। इस पर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई और तत्काल कॉपियां जमा कराई। डीआईओएस ने केंद्र को डिबार करने की संस्तुति के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा प्रभारी और कापी लिखने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने बताया कि शनिवार को सचल दल ने जिले के 85 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Post a Comment

Blogger