Ads (728x90)

-राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन राजकीय महिला डिग्री कालेज की छात्राओं ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लेकर मतदान के फायदे बताते हुए आमजन को जागरुक किया।
रविवार को राजकीय महिला डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की आयोजन हुआ। कालेज की तरफ से स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्राओं ने मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया। शिविर के द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं ने मतदान हमारा अनिवार्य एवं प्रथम कर्तव्य विषय पर चर्चा की। बताया कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। इसके प्रति सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए। बेहतर भाषण देने पर स्वाति दुबे व पारुल दुबे ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समाज शास्त्र की प्रवक्ता डा. सोनू पुरी ने मतदान स्वस्थ लोकतंत्र के आधार पर अपना व्याख्यान दिया।


Post a Comment

Blogger