Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

बहराइच नबाबगंज थाना नबाबगंज कार्य क्षेत्र के अंदर खुलेआम इस तरीके से इस समय घटना घट रही है जिसका बयां नहीं किया जा सकता थाना परिसर के 2 किलोमीटर अंदर चारों ने इस कदर  खुलेआम नशीली पदार्थों का व्यापार कर रहे है जिसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता जैसे कि थाना नवाबगंज से मात्र लगभग 1 किलोमीटर के अंदर खुलेआम चिपपड गांजा इसमैक बेचा  जा रहा है उसी से ठीक थोड़ा आगे मगँलीनाथ पर खुलेआम स्मैक का कारोबार होता है थाना नबाबगंज का हर सिपाही व एस आई व थानाध्यक्ष महोदय को विधिवत पता है कि मेरे कार्यक्षेत्र में कहां क्या हो रहा है लेकिन उनसे महावारी साप्ताहिक वसूली के अंतर्गत यह कार्य करवाया जा रहे हैं इन नशेड़ियों के चलते आए दिन गांव में चोरियां होती रहती है थानाध्यक्ष महोदय को प्रार्थना पत्र मिल गया फिर भी आज तक किसी भी चोरी में थाना स्टाफ के जरिए खुलासा नहीं किया गया आखिर वजह क्या है आप को अवगत कराते चलें की इसी क्रम में फिर एक बार यह घटना आज से ठीक 3 दिन पहले 17.2.2018 की रात में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज ब्यूरो चीफ आर के वर्मा बहराइच निवासी थाना नवाबगंज ग्राम सदधू गांव ग्राम पंचायत बसंतपुर कालिका के घर रात में यही नशेड़ियों ने पूरी तरीके से घर की सफाई कर दी घर में सो रहे हैं प्रार्थी के घर के छत के पीछे से चढकर अंदर आ गए और अंदर से दरवाजा खोलकर दरवाजा और रखे हुए सभी बकसो के कब्जा तोड़कर पूरी तरीके से सारा सामान  लेके चले  गए  सामान की मालियत लगभग 400000 के आसपास का नुकसान हुआ है जिसमें चांदी डेढ़ किलो सोना 16 थान 40 साड़ियां कीमती 35000 नगर 50000 के बर्तन आदि सामान को बड़ी ही   सावधानी से घर से निकाल कर लेकर चले गए इलाके के कुछ चिंतित बदमाशों को प्रार्थी ने नाम नेट प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष महोदय को दिया है लेकिन उस पर अभी तक उसका कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है नामनेट सातिर व्यक्ति कुलदीप पुत्र भानु प्रताप बुद्धि गांव मौजा रामनगर सेमरा थाना नबाबगंज दूसरा व्यक्ति बराती लाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय पति राम वर्मा निवासी ग्राम सदद्दू गांव मौजा बसंतपुर कालीका थाना नबाबगंज और चार अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है अब देखना है प्रसासन क्या करती हैं अगर इस पर किसी भी प्रकार का संतोषजनक कार्य नहीं हुआ तो उसका अंजाम ऊपरवाला ही जाने कि क्या होगा खबरें जनहित में जारी।

Post a Comment

Blogger