Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज़ आर के वर्मा

 नबाबगंज बहराइच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं सीओ नानपारा महोदय के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक नवाबगँज के के यादव के द्वारा चलाए जा रहे अभियान शराब बनाने व बेचने के क्रम में दिनांक 23 .2.2018 को प्रभारी निरीक्षक के के यादव उप निरीक्षक मोहम्मद अहमद अंसारी कांस्टेबल अनिल साहनी वकील अहमद थाना नबाबगंज बहराइच को सूचना प्राप्त हुई कि मगँलीनाथ मंदिर के पास पान की दुकान पर अवैध तरीके से भांग  बेची जाती है प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त दिनेश उर्फ महेश पुत्र भगत साहू निवासी मगँलीनाथ नबाबगंज को 1.100 केजी भाँग के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी एवं बरामदी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सँ0
 021/18धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया गया

Post a Comment

Blogger