Ads (728x90)


समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

 समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव में विवाहिता राखी कुमारी (30 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि पूसा थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव निवासी शंभू प्रसाद ठाकुर ने सन् 2014 में वारिसनगर थाने क्षेत्र के गोही गांव निवासी गुजाल शर्मा से की थी। शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल से पैसों का डिमांड आने लगा। पैसों का डिमांड पूरा ना कर पाने के चलते उनके दामाद ससुराल भी ना आते थे ना पत्नी को आने देते थे। आज जब मृतक के पिता अपनी बेटी को लेने उसके ससुराल गोही पहुंचे तो उन्हें बेटी की लाश मिली। वहीं मृतक के पति के चचा ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि मृतक के पिता सरासर झूठा इल्जाम लगा रहे हैं। मृतक के मृत्यु से 2-3 घंटे पहले ही वह गोही पहुंच चुके थे, और बेटी को ले जाने की तैयारी भी चल रही थी। इसी बीच बाथरूम में पैर फिसलने के कारण बहु के सर में गहरी चोट लग गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। उस समय मृतक के पिता भी वही थे। अब सारा मामला तो जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और दहेज ना मिलने पर विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के ससुराल के सभी सदस्य फरार चल रहे हैं। मृतक के भाई ने हमें बताया कि मृतक की एक दो साल की बेटी भी है, वहीं वह दो महीने की गर्भवती भी थी। वारिसनगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। फिलहाल कुछ भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है।

Post a Comment

Blogger