भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।नारपोली क्षेत्र स्थित संचालित किराना दुकान के छत कि सीमेंट पत्रा तोड़ककर भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने नकद रकम सहित लॅपटॉप ,काजू ,बदाम ,इलायची व शेंपू आदि कुल ६१ हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार होने की घटना बीती रात्रि घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपेश मदनलाल चौधरी शांति ग्रीन नामक किराना दुकान का संचालन ओल्ड गनी कंपाउंड में करते हैं जिसे वह बीती रात्रि बंद कर घर चले गए थे।जिसकी जानकारी चोरों को थी, इसी के अनुसार चोरों ने दुकान के छत का पत्रा तोडकर उसी रास्ते से दुकान के भीतर प्रवेश किया और दुकान में रखे गल्ले में से १५ हजार कीमत का लॅपटॉप ,११ हजार रुपये नकद व ३५ हजार कीमत के काजू ,बदाम ,इलायची व शेंपू इस प्रकार कुल ६१ हजार रुपये का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय विजय मुर्तडक कर रहे हैं।
भिवंडी।नारपोली क्षेत्र स्थित संचालित किराना दुकान के छत कि सीमेंट पत्रा तोड़ककर भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने नकद रकम सहित लॅपटॉप ,काजू ,बदाम ,इलायची व शेंपू आदि कुल ६१ हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार होने की घटना बीती रात्रि घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपेश मदनलाल चौधरी शांति ग्रीन नामक किराना दुकान का संचालन ओल्ड गनी कंपाउंड में करते हैं जिसे वह बीती रात्रि बंद कर घर चले गए थे।जिसकी जानकारी चोरों को थी, इसी के अनुसार चोरों ने दुकान के छत का पत्रा तोडकर उसी रास्ते से दुकान के भीतर प्रवेश किया और दुकान में रखे गल्ले में से १५ हजार कीमत का लॅपटॉप ,११ हजार रुपये नकद व ३५ हजार कीमत के काजू ,बदाम ,इलायची व शेंपू इस प्रकार कुल ६१ हजार रुपये का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय विजय मुर्तडक कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook