Ads (728x90)

प्रतापगढ़, अधीक्षक प्रतापगढ़  शगुन गौतम के निर्देशन में, जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के थाना कंधई प्रभारी निरीक्षक कृष्णवीर सिंह मय हमराह दिनांक 14/15.02.2018 की रात्रि में देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारण्टी व वाहन चेकिंग में थानाक्षेत्र के कुशुम किसान सेवा केन्द्र मन्दाह पर मौजूद थे व आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि मन्दाह गेट पर 02 मोटर साईकिल के साथ चार-पांच व्यक्ति खड़े हैं जो कि किसी वारदात के फिराक मंे हैं, अगर शीघ्रता करें तो पकड़ा जा सकता है ।
          मुखबीर खास की इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबीर के साथ, उसके बताये गये स्थान पर तत्काल पहंुची तथा मुखबिर ने दूर से इशारा कर बताया कि वे वही व्यक्ति हैं, पुलिस टीम धीरे-धीरे दबे पांव उन व्यक्तियों की तरफ बढने लगी, जैसे ही पुलिस टीम उनके पास पहुॅंची उनमें से एक ने पुलिस टीम को देख लिया और चिल्लाया कि ये पुलिस वाले हैं मारों नहीं तो हम सब पकड़े जायेंगे। इस पर उन सभी ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए अपनी मोटर साईकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीन अपना बचाव करते हुए आपस में रणनीति बनाकर भागते हुये व्यक्तियों में से एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया तथा तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ में एक सिपाही अविनाश चन्द्र उपाध्याय को कान के पास गोली लगी व एक अभियुक्त उस्मान के बायें पैर में गोली लगी। चिकित्सक द्वारा दोनों का ईलाज कराया गया। 

अभियुक्तों का विवरणः-

01.मोहम्मद उस्मान उर्फ अनवर उर्फ रिजवान पुत्र मोहम्मद जहीर नि0 पूरे देवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
 (गिरफ्तार) नोटः- अभियुक्त उस्मान के उपर 10000/-रु0 का ईनाम भी था।
02. शमशाद हुसैन पुत्र अली शेर उर्फ शेर अली नि0 नई बस्ती मोहानी थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर । (गिरफ्तार)
03. एकलाफ पुत्र अकबाल नि0 बनपुरवा मजरे पूरे देवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़। (फरार)
04. शेबू उर्फ रसीद पुत्र नसीम नि0 दादूपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर।  (फरार)
05. महमूद पुत्र जाबिर अली नि0 कैथापुर मजरे बेल डाड़ी थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर।  (फरार)

बरामदगीः- 
     
01. लूट के 85 हजार रु0 नगद बरामद। (अभियुक्त उस्मान के कब्जे से 45 हजार व अभियुक्त शमशाद के कब्जे से 40 हजार)
02. एक अदद तमंचा 12 बोर
03. तीन अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
04. एक अदद तमंचा 315 बोर
05. दो अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
06. दो अदद फर्जी मतदान पहचान पत्र।
07. एक अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग नं0- यूपी 72 एसी 2369 
     
   
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गयी कड़ाई से पूछताछ में स्वीकार किया कि हम लोगों के साथ जो तीन व्यक्ति भाग गये वे हमारे साथ मिलकर काम करते हैं। दिनांक 17.01.2018 को थानाक्षेत्र पट्टी के कन्जा सराय गुलामी के टायनी संचालक शाखा प्रबन्धक को दिन में करीब 10.30 बजे गोली मारकर एक लाख अस्सी हजार (180000/-रु0) लूट लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0- 04/18 धारा 394 भादवि पंजीकृत हुआ था)। हमारे पास से बरामद पैसे उसी लूट के हैं। अभियुक्त शमशाद हुसैन ने यह भी बताया कि हम सभी ने साथ मिलकर जनपद सुल्तानपुर में भी कई घटनाये की हैं। 

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कंधई में मु0अ0सं0- 32/18 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0- 33/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0- 34/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया एवं शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ जनपद सुल्तानपुर की घटनाओं के बारे में तश्दीक किया जा रहा है।

10 हजार का ईनामिया अभियुक्त मोहम्मद उस्मान उर्फ अनवर उर्फ रिजवान पुत्र मोहम्मद जहीर नि0 पूरे देवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़। आपराधिक इतिहास:-

क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
01 मु0अ0सं0- 246/07 धारा 302 भादवि थाना पट्टी
02 मु0अ0सं0- 373/07 धारा 395, 412 भादवि थाना पट्टी
03 मु0अ0सं0-  346/07 धारा 302 भादवि थाना पट्टी
04 मु0अ0सं0- 382/07 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कंधई
05 मु0अ0सं0- 135/08 धारा 392 भादवि थाना कंधई
06 मु0अ0सं0- 284/09 धारा 147, 302, 120बी भादवि थाना कंधई
07 मु0अ0सं0- 158/16 धारा 147, 148, 149, 307, 504 भादवि थाना कंधई
08 मु0अ0सं0- 773/07 धारा 395, 412 भादवि थाना को0नगर प्रतापगढ़।
09 मु0अ0सं0- 1341/08 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली, सुल्तानपुर।
10 मु0अ0सं0- नील/08 धारा 41/411 भादवि थाना कोतवाली, सुल्तानपुर।
11 मु0अ0सं0- 1201/08 धारा 147, 148, 149, 307, 504 भादवि थाना कोतवाली, सुल्तानपुर।

पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक कृष्णवीर सिंह मय हमराह थाना कंधई।

नोटः- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम को 12000/-रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं आरक्षी अविनाश चन्द्र उपाध्याय को अलग से 5000/-रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
विजय पाठक प्रतापगढ संवाददाता

Post a Comment

Blogger