Ads (728x90)

बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा

 बहराइच जनपद अन्तर्गत दिनांक 13/14 जनवरी 2018 की रात्रि को ग्राम खैरी दा0 खैराकला में सडक के किनारे मृतक सीबू पुत्र सन्तोष वर्मा निवासी बल्दीरामपुरवा दा0 पतरहिया थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच हाल पता मोहल्ला तोपखाना कस्बा नानपारा की चाकू मार कर नृशंस हत्या करके शव को फेक दिया गया था  जिसके सम्बन्ध में थाना नानपारा पर मु0अ0सं0 0023/2018 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा उक्त घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये उक्त घटना के शीध अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी के शख्त निर्देश श्री जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक बहराइच ने संजय कुमार दुबे थानाध्यक्ष नानपारा को दिये थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री रबीन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्री सुरेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी नानपारा के निर्देशन में घटना में शामिल दो अभियुक्तो को आज दिनांक 18..01.2018 को प्रातः 11.45 बजे कस्बा नानपारा के ककरी मोड से गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया व घटना में प्रयुक्त चाकू (छूरा) व मृतक का मोबाईल बरामद किया गया अभियुक्तगण को वास्ते रिमाण्ड न्यायालय भेजा गया ।     दौरान पूछताक्ष अभियुक्तगणो ने बताया कि मृतक सीबू व अभियुक्तगण एक साथ मिलकर भैंसो की चोरी का काम करते थे, तथा उन भैंस को लाकर नानपारा कसाई मण्डी में बेच कर जो पैसा मिलता था उसको आपस में बाट लेते थे घटना के दो दिन पूर्व एक भैंस को चुराकर लाकर नानपारा देहाती में मोमिन बगिया में बाधें थे जहाँ से भैस गायब हो गयी थी दोनो अभियुक्तों को शक था कि उस भैंस को सीबू ने बेच दिय तथा पैसा अकेले रख लिया और गायब होने की बात बता रहा है । जिस रात्रि सीबू की हत्या हुई उस रात में भी इन लोगों ने ग्राम बल्दीरामपुरवा दा0 पतरहिया में एक भैंस को चुराया था लेकिन गांव वालो के जग जाने तथा हल्ला मचा देने के कारण यह लोग वहां की भैंस छोडकर भाग लिये तथा दुसरे गांव में आकर एक भैस का बच्चा (पडिया) को खोल लिये कि उसके लेकर घटना स्थल पहुचे तो भोर हो चुकी थी तथा कुछ ही समय पूर्व में चुरायी गयी भैंस के पैसे की मांग को लेकर सीबू व अभियुक्तगणों के बीच कहा सुनी होने लगी व मारपीट होने लगी इसी बीच अभियुक्तगणों ने अपने साथ में लिये चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी ।

*नाम पता अभियुक्त*
1.चुन्ना उर्फ चुनऊ पुत्र मतीन निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
2. छोटकऊ पुत्र सदलू निवासी धन्नीगांव थाना नवाबगंज जनपद बहराइच 

*गिरफ्तारी टीम*
1. थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2. वरिष्ठ उ0नि0 सूरज प्रसाद थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
3. आरक्षी प्रभू नाथ तिवारी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
4. आरक्षी राम भवन यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
5. आरक्षी इमरान खान थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
6. आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
7 आरक्षी सैय्यद इरफान थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
8. आरक्षी अखिलेश कुमार राय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
9. आरक्षी मधुकर अवस्थी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।

Post a Comment

Blogger